
जयपुर। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के बीच शनिवार को एक राहत भरी खबर मिली। शनिवार को जितने नए संक्रमित मरीज मिले, लगभग उतने ही मरीज स्वस्थ भी हुए। इतना ही नहीं, शनिवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार की तुलना में कम भी रहा। शुक्रवार को जहां 18,231 नए मामले सामने आए थे, वहीं शनिवार को 17,987 नए संक्रमित मिले। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा संक्रमितों से केवल 320 कम रहा।
शनिवार को प्रदेश में 17,667 मरीजों ने कोरोना को मात दी। वहीं, विभागीय रेकॉर्ड के अनुसार 160 लोगों की मौत कोरोना से हुई। ऐसे में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,99,307 हो गई है। जबकि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7,38,786 हो गई है।
प्रदेश के चार जिलों में कोरोना संक्रमितों का एक हजार पार रहा। सर्वाधिक मरीज एक बार फिर से राजधानी जयपुर में आए। जयपुर में 4202 मामले सामने आए। वहीं जोधपुर में 1852, उदयपुर में 1032 व अलवर में 1003 नए संक्रमित मिले। जयपुर में नए मरीजों की संख्या घटी मगर मौत का आंकड़ा बढ़ गया। जयपुर में 53 मरीजों की मृत्यु कोरोना से हुई। वहीं जोधपुर में यह आंकड़ा 19 रहा।
प्रदेश में 164 की मौत
जयपुर 53 , जोधपुर 19, उदयपुर 16,बीकानेर-सीकर 10, कोटा में 8, अजमेर, झालावाड़ में 6, चित्तौडगढ़़ में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, गंगानगर, राजसमंद में 3-3, बाड़मेर, चुरू-करौली-नागौर में 2-2, दौसा-धौलपुर-झुंझुनू में 1-1 मौतें हुई।
अब 17987 नए केस
जयपुर 4202, जोधपुर 1852, उदयपुर 1032, अलवर 1003, बीकानेर 505, सीकर 748, कोटा 748, चित्तौडगढ़़ 684, चूरू 638, बाड़मेर 318, अजमेर 487, भीलवाड़ा 355, पाली 345, दौसा 404, हनुमानगढ़ 227, जैसलमेर 402, डूंगरपुर 389, सिरोही 346, सवाईमाधोपुर 198, झुंझुनूं 370, बारां 238, झालावाड़ 371, श्रीगंगानगर 99, राजसमंद 255, करौली 181, नागौर 201, बांसवाड़ा 161, भरतपुर 309, बूंदी 124, प्रतापगढ़ 201, टोंक 132, जालोर 172, धौलपुर 290 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 9322119
कुल पॉजिटिव 738786
रिकवर एवं डिस्चार्ज 533973
कुल मौत 5506
Published on:
08 May 2021 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
