5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में रेजीडेंट डॉक्टर उतरे हड़ताल पर, मांगों पर नहीं बनी सहमति

resident doctors strike: रेजीडेंट डॉक्टर्स की विभिन्न मांगों को लेकर ( medical minister ) चिकित्सा मंत्री और अधिकारियों के साथ हुई वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रहीं । ( jaipur doctors strike ) वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद मंगलवार से ( resident doctors ) रेजीडेंट डॉ€क्टर्स ने हड़ताल पर चले जाने का फैसला किया हैं ।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Resident doctors strike latest news

BHU hospital junior doctors Strike continues

resident doctors strike: रेजीडेंट डॉक्टर्स की विभिन्न मांगों को लेकर ( medical minister ) चिकित्सा मंत्री और अधिकारियों के साथ हुई वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रहीं । ( jaipur doctors strike ) वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद मंगलवार से ( resident doctors ) रेजीडेंट डॉ€क्टर्स ने हड़ताल पर चले जाने का फैसला किया हैं ।

( Doctors strike latest news ) जार्ड के अध्यक्ष अजीत बागड़ा ने बताया कि रेजीडेंट डॉक्टरों की 4 सूत्रीय मांगों पर 16 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के साथ वार्ता हुई थी। वार्ता में मांगों पर समाधान के लिए 15 दिन का समय मांगा था। 30 नवंबर को मंत्री को फिर मांगों का ज्ञापन दिया। इसके बाद सोमवार को हुई वार्ता में भी कोई नजीता नहीं निकला । वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद आज सुबह 9 बजे से सभी रेजीडेंट हड़ताल पर चले जाएगे । रेजीडेंट की मुख्य मांग फीस वृद्धि पर रोक लगाना, एचआरए बढ़ाना तथा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करना आदि है।