scriptराजस्थान में रेजीडेंट डॉक्टर उतरे हड़ताल पर, मांगों पर नहीं बनी सहमति | Rajasthan Resident doctors strike latest news | Patrika News

राजस्थान में रेजीडेंट डॉक्टर उतरे हड़ताल पर, मांगों पर नहीं बनी सहमति

locationजयपुरPublished: Dec 03, 2019 07:08:22 am

Submitted by:

Kartik Sharma

resident doctors strike: रेजीडेंट डॉक्टर्स की विभिन्न मांगों को लेकर ( medical minister ) चिकित्सा मंत्री और अधिकारियों के साथ हुई वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रहीं । ( jaipur doctors strike ) वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद मंगलवार से ( resident doctors ) रेजीडेंट डॉ€क्टर्स ने हड़ताल पर चले जाने का फैसला किया हैं ।

Rajasthan Resident doctors strike latest news

BHU hospital junior doctors Strike continues

resident doctors strike: रेजीडेंट डॉक्टर्स की विभिन्न मांगों को लेकर ( medical minister ) चिकित्सा मंत्री और अधिकारियों के साथ हुई वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रहीं । ( jaipur doctors strike ) वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद मंगलवार से ( resident doctors ) रेजीडेंट डॉ€क्टर्स ने हड़ताल पर चले जाने का फैसला किया हैं ।
( Doctors strike latest news ) जार्ड के अध्यक्ष अजीत बागड़ा ने बताया कि रेजीडेंट डॉक्टरों की 4 सूत्रीय मांगों पर 16 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के साथ वार्ता हुई थी। वार्ता में मांगों पर समाधान के लिए 15 दिन का समय मांगा था। 30 नवंबर को मंत्री को फिर मांगों का ज्ञापन दिया। इसके बाद सोमवार को हुई वार्ता में भी कोई नजीता नहीं निकला । वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद आज सुबह 9 बजे से सभी रेजीडेंट हड़ताल पर चले जाएगे । रेजीडेंट की मुख्य मांग फीस वृद्धि पर रोक लगाना, एचआरए बढ़ाना तथा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करना आदि है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो