
जयपुर। Rajasthan Road Accident: राजधानी की सड़कों पर लो फ्लोर से दुर्घटना के मामले अब आम हो गए हैं।
आए दिन लो फ्लोर बस बेकाबू होकर राह चलते लोगों और वाहन चालकों को चपेट में ले रही है। लेकिन शनिवार सुबह मुरलीपुरा इलाके में हुआ हादसा ( Jaipur Accident News ) वाकई चौंकाने वाला था।
दादी के फाटक के पास चौराहे पर तेज रफ्तार में आ रही लो फ्लोर बस ने पास से गुजर रहे स्कूटी सवार को चपेट ( Rajasthan accident news ) में ले लिया। स्कूटी लो फ्लोर के पहियों में फंस गई और चालक
दूर जा गिरा।
बस स्कूटी को घसीटती हुई 100 मीटर तक ले गई। हादसे में स्कूटी के दो टुकड़े हो गए। खैरियत थी कि स्कूटी चालक के खरोंच तक नहीं आई। इस मामले में स्कूटी चालक रविशंकर ने मुरलीपुरा थाने में लो फ्लोर चालक निहाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने लो फ्लोर को जब्त कर थाने में खड़ी कर दिया।
सात दिन पहले ब्रेक फेल हो गए थे
पिछले दिनों सात दिन पहले भी राजधानी ( Jaipur Accident 2019 ) में ऐसा ही मामला सामने आया था। चलती लो फ्लोर के ब्रेक फेल हो गए थे। बस ने स्कूटी सवार दम्पत्ति को चपेट में ले लिया था। वे हादसे में घायल हो गए थे।
Updated on:
30 Jun 2019 09:20 am
Published on:
30 Jun 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
