
Admit after accident
Rajasthan News : तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की बच्ची पहली बार स्कूल में कविता सुनाने जा रही थी, चार दिन तक उसने कई घंटे तक गीत याद किया। कई बार उसे अपनी मां को सुनाया। पंद्रह अगस्त का दिन आया, सवेरे अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जाने के दौरान बच्ची को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बच्ची दो दिन अस्पताल में भर्ती रही, उसका ऑपरेशन किया जाना था, लेकिन इससे पहले उसने दम तोड़ दिया। मामला कोटा जिले का है।
कोटा जिले की इटावा थाना पुलिस ने बताया कि राजोपा गांव में रहने वाली आठ साल की बच्ची शिवानी सड़क दुर्घटना में जान गंवा बैठी। उसके घर से उसका सरकारी स्कूल सिर्फ दो सौ मीटर दूर था। वह इसी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती थी। पंद्रह अगस्त को वह सवेरे स्कूल जा रही थी। सड़क क्रॉस करने के दौरान बच्ची को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्ची के दांया पैर और हाथ चकनाचूर हो गया। सिर में गंभीर चोटें आई। अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका ऑपरेशन किया जाना था। लेकिन ऑपरेशन के कुछ देर पहले उसकी जान चली गई।
शिवानी के पिता हनुमान ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी शिवानी ही थी और घर में सबकी लाड़ली थी। लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है बच्ची की मौत के बाद से। बेटी की मौत के बाद मां की हालात सबसे ज्यादा खराब है। मोबाइल फोन में बेटी की फोटो को कलेजे से लगाए बैठी मां सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही है।
Published on:
18 Aug 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
