6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

तीसरी क्लास की बच्ची ने चार दिन तक लगातार गीत याद किया पंद्रह अगस्त पर सुनाने के लिए, लेकिन स्कूल के बाहर ही दम टूट गया मासूम का

Rajasthan News : बच्ची दो दिन अस्पताल में भर्ती रही, उसका ऑपरेशन किया जाना था, लेकिन इससे पहले उसने दम तोड़ दिया। मामला कोटा जिले का है।

less than 1 minute read
Google source verification
girl_accident_pic_photo_2023-08-18_10-54-03.jpg

Admit after accident

Rajasthan News : तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की बच्ची पहली बार स्कूल में कविता सुनाने जा रही थी, चार दिन तक उसने कई घंटे तक गीत याद किया। कई बार उसे अपनी मां को सुनाया। पंद्रह अगस्त का दिन आया, सवेरे अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जाने के दौरान बच्ची को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बच्ची दो दिन अस्पताल में भर्ती रही, उसका ऑपरेशन किया जाना था, लेकिन इससे पहले उसने दम तोड़ दिया। मामला कोटा जिले का है।


कोटा जिले की इटावा थाना पुलिस ने बताया कि राजोपा गांव में रहने वाली आठ साल की बच्ची शिवानी सड़क दुर्घटना में जान गंवा बैठी। उसके घर से उसका सरकारी स्कूल सिर्फ दो सौ मीटर दूर था। वह इसी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती थी। पंद्रह अगस्त को वह सवेरे स्कूल जा रही थी। सड़क क्रॉस करने के दौरान बच्ची को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्ची के दांया पैर और हाथ चकनाचूर हो गया। सिर में गंभीर चोटें आई। अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका ऑपरेशन किया जाना था। लेकिन ऑपरेशन के कुछ देर पहले उसकी जान चली गई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान से एक और महिला मुस्लिम देश भागी, प्रेमी के साथ कुवैत पहुंची, दो बच्चों की मां ने बुर्के में पति को भेजी फोटो

शिवानी के पिता हनुमान ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी शिवानी ही थी और घर में सबकी लाड़ली थी। लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है बच्ची की मौत के बाद से। बेटी की मौत के बाद मां की हालात सबसे ज्यादा खराब है। मोबाइल फोन में बेटी की फोटो को कलेजे से लगाए बैठी मां सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही है।