7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 1 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक चलेगा सड़क मेंटीनेंस कैंपेन, निर्देश जारी

Diya Kumari Instructions Issued : राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रदेश में 1 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक सड़क मेंटीनेंस कैंपेन चलाने का निर्देश जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Road Maintenance Campaign 1 September to 25 October instructions issued

उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी

Diya Kumari Instructions Issued :राजस्थान में बारिश से ख़राब हुई सड़कों को ठीक करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग 1 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक रोड मेंटीनेंस कैंपेन चलाएगा। उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कैंपेन के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए। दिया कुमारी ने बताया कि कैंपेन के दौरान सड़क मरम्मत कार्यों के साथ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह होंगे प्रमुख कैंपेन

बारिश के दौरान जहां सड़कें टूट गई है, वहाँ सड़कें दुरूस्त कर यातायात को तुरंत बहाल किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में भारी बारिश/बाढ़ के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है, उनको आपदा राहत कोष से ठीक करवाने के प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर को भिजवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : राजस्थान में 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर

पेच मरम्मत का कार्य 1 सितंबर से होगा शुरू

जेईएन और एईएन द्वारा सड़कों के गड्ढों/पैच का प्रारंभिक स्थिति निरीक्षण किया जाएगा। पैच मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारी अभियन्ता उपखंड या निर्धारित क्षेत्र के लिए 30 अगस्त तक दर अनुबंध करेंगे। पेच मरम्मत का कार्य एक सितंबर से शुरू किया जाएगा जो कि हर हाल में 25 अक्टूबर तक पूरा करना होगा।

काम की होगी फोटोग्राफ़ी/वीडियोग्राफ़ी

ठेकेदारों को काम शुरू करने से पहले और काम पूरा होने के बाद सड़क की डिजिटल फ़ोटो और वीडियोग्राफी करवानी होगी। ठेकेदार का पैचिंग से पहले पैच की मार्किंग और नंबरिंग करवाना अनिवार्य है।

ठेकेदारों को 1 अगस्त से जारी किए गए नोटिस, जानें क्यों

गारंटी अवधि की सड़कों का रखरखाव न करने वाले ठेकेदारों को एक अगस्त से नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिनका कार्य 1 सितंबर से शुरू कर 5 अक्टूबर तक पूरा करना है। इस दौरान मूल ठेकेदार द्वारा नोटिस का उचित जवाब नहीं दिया जाता है तो मूल अनुबंध की दर पर उक्त काम किसी अन्य एजेंसी से करवाया जाएगा।

जिस सामग्री से हुआ निर्माण उसी से होगी मरम्मत

गारंटी अवधि की सड़कों की मरम्मत उसी गुणवत्ता और सामग्री से की जानी है, जो निर्माण के दौरान उपयोग में लायी गई है। अधिशासी अभियन्ता कोल्ड्रिंक सामग्री से पेच मरम्मत की अनुमति दे सकते हैं। गहरे गड्ढों की मरम्मत केवल WBM/WMM द्वारा करनी होगी। इस कैंपेन के दौरान सड़क सुरक्षा कार्य जैसे किलोमीटर स्टोंस पर पेंटिंग,रोड साइनेज,स्पीड ब्रेकर मार्किंग आदि का कार्य भी किया जाएगा।

और भी कार्य होंगे...

इसके अतिरिक्त विभाग के स्तर पर लेबर के माध्यम से सड़क किनारे पेड़-पौधों की साफ़-सफ़ाई, व्हाइटवॉश, पेड़ों पर पेंटिंग आदि कार्य करवाए जाएंगे। गड्ढों की मरम्मत कर उनकी गुणवत्ता का निरीक्षण संबंधित अधीक्षण अभियन्ता और अतिरिक्त मुख्य अभियंता करवाएंगे।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : गर्ल्स हॉस्टल में साड़ी पहनकर ये कौन घुसा था, हकीकत जानने के बाद पूरी रात सो नहीं सकीं छात्राएं