
एलईडी टीवी लगाने वाले फर्म की 1.25 करोड़ रूपए बैंक गारंटी जब्त
जयपुर। रोडवेज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए बसों में एलईडी टीवी लगाने वाली फर्म की बैंक गारंटी जब्त कर ली हैं। बता दें कि साल 2018 में बसों में एलईडी टीवी लगाने का टेंडर मैसर्स जेपीएल टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला था। इस फर्म को 2018 में ही दो हजार एक्सप्रेस बसों में एलईडी लगाने थे। जिसमें फर्म सफल नहीं हो पाई। ऐसे में अनुबंध की शर्तों के आधार पर अब रोडवेज ने सख्त निर्णय लिया है।
रोडवेज प्रबंधन ने ठेका फर्म जेपीएल टेक्सटाइल्स प्राईवेट लिमिटेड की बैंक गारंटी के 1 करोड़ 25 लाख रूपए जब्त कर लिए हैं। रोडवेज के पास फर्म की यह बैंक गारंटी पूर्व में जमा थी। जिसे अनुबंध की शर्तों के आधार पर रोडवेज के खाते में जमा किया गया है। बता दें कि इस फर्म का अनुबंध रोडवेज पूर्व में ही निरस्त कर चुकी है।
आज तक नहीं लगे एलईडी टीवी
बता दें कि फर्म ने अनुबंध के आधार पर अब तक कोई काम नहीं किया। हालात यह है कि आज तक एलईडी टीवी नहीं लगा पाई। रोडवेज प्रशासन ने फर्म को कई बार रियायत भी दी। वर्ष 2019 में फर्म पर लगी 3 करोड़ 60 लाख और अक्टूबर 2020 में एक करोड़ रूपए की पैनल्टी भी माफ की गई। फर्म को चार साल में प्रत्येक माह 26 लाख रूप्ए जमा कराने थे। लेकिन, फर्म ने केवल एक बार ही 27 लाख रूपए जमा कराए। ऐसे में रोडवेज ने यह अनुबंध निरस्त कर दिया।
Published on:
13 Oct 2022 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
