
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में एक रोडवेज बस ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो सिपाही सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक अन्य घायल चालक का इलाज जारी है।
पुलिस ने बस चालक को पांच किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे राजापार्क स्थित गोविंद मार्ग पर पुलिस जीप ईआर (112) गश्त कर रही थी, जिसमें प्रकाश वाहन चला रहा था और सिपाही राकेश तथा विष्णु साथ बैठे हुए थे।
जैसे ही पुलिस वाहन बिग बॉस के सामने वाली गली से निकला, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने वाहन को चालक साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने करीब पांच किलोमीटर पीछा कर उसे चौमू हाउस सर्किल के पास पकड़ लिया।
Published on:
29 Mar 2025 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
