
Rajasthan Roadways की पहल: 4014 मोक्ष कलश लेकर 7855 परिजनों को भेजा हरिद्वार
सुरेंद्र बगवाड़ा जयपुर
लॉकडाउन में बंद सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के कारण मोक्षधामों के हजारों मोक्ष कलश रखे थे। इनको विसर्जित कराने के लिए राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan roadway ) ने निशुल्क बस सेवा शुरू करते हुए परिजनों को हरिद्वार भेजा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 25 मई से शुरू बस सेवा से 15 जून तक प्रदेश के विभिन्न शहरों से 4014 मोक्ष कलश के साथ 7855 लोगों को हरिद्वार के लिए 203 बसों से यात्रा करवाई गई। निगम के अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि यह निशुल्क बस सेवा अभी भी जारी है। इसके लिए निगम की वेबसाइट पर जाकर मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन लिंक के जरिए आवेदन किया जा सकता है।
मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा में अभी तक
उदयपुर से 30, जोधपुर से 314, नागौर से 153, चुरू से 68, करौली-हिण्डौन से 68, झुन्झुनू से 81, सवाईमाधोपुर से 83, पाली से 32, भरतपुर से 36, बून्दी से 159, बीकानेर से 250, अजमेर से 137, अलवर से 164, गंगानगर से 262, सीकर से 204, हनुमानगढ़ से 321, टोंक से 103, बांरा से 191, फलौदी से 62, चित्तौड़गढ़ से 28, सरदारशहर से 33, अनूपगढ़ से 45, डीडवाना से 102, डूंगरपुर से 8, बांसवाड़ा से 2, प्रतापगढ़ से 3, झालावाड़ से 22, जालौर से 21, बाड़मेर से 18, भीलवाड़ा से 19, कोटा से 219, राजसमन्द से 9, दौसा से 97, जैसलमेर से 9 और जयपुर से 661 सहित कुल 4014 मोक्ष कलश लेकर 7856 यात्रियों को हरिद्वार के लिये भेजा गया है।
बस में जाने के लिए ऐसे होगा आवेदन
उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोड़वेज द्वारा मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा के लिये पंजीयन 24 X7 जारी है। इसके लिये सम्बन्धित यात्री को निगम की वेबसाईट https://transport.rajasthan.gov.inn//rsrtc पर जाकर मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन लिंक पर क्लिक कर दिशा-निर्देशानुसार पंजीयन फार्म को भरकर अपने मोबाईल नं. को आधार/जनआधार के OTP के माध्यम से सत्यापित कर पंजीयन कर सकता है।
Published on:
15 Jun 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
