18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज ने प्रदेश में शुरू की सुपरलग्जरी सेवा, जानें किराया

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रदेश यात्रियों की सुविधा के लिए एसी बसों की सुपरलग्जरी सेवा शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Roadways started super luxury service in Rajasthan

Rajasthan Roadways

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रदेश यात्रियों की सुविधा के लिए एसी बसों की सुपरलग्जरी सेवा शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत निगम जयपुर से उदयपुर, जयपुर से बाडमेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपरलग्जरी बस सेवा सेवा चलाएगा। इसके अलावा जयपुर से कैलादेवी बाया दौसा, बालाजी और जयपुर से धौलपुर बाया भरतपुर सेमीडीलक्स बस सेवा का संचालन होगा। इसके साथ रोडवेज जयपुर से उदयपुर और धौलपुर के लिए एसी बस सेवा भी शुरू की है।

राजस्थान रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह बस सेवाएं शुरू की गई है। राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद राजस्थान रोडवेज यात्रियों की मांग को देखते हुए बस सेवाओं में वृद्धि कर रहा है।

रोडवेज 2295 बसें 5476 चक्कर और 8.78 लाख किलोमीटर संचालित कर रहा है। इसमें प्रतिदिन 3.50 लाख यात्रियों कर रहे हैं। सुपरलग्जरी बस सेवा जयपुर से जोधपुर के लिए सुबह 06.32 बजे,7.31, 8.30, 10.00, 12.30,दोपहर 2.30, 4.00, शाम 5.30 और 10.31 बजे प्रस्थान करेगी।

जयपुर से बीकानेर के लिये 7.05 बजें, जयपुर से उदयपुर के लिए सुबह 11.01, रात 9.30 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर से कैला देवी के लिये सेमीडीलक्स बस सेवा सुबह 07.10 बजे तथा जयपुर से धौलपुर के लिये दोपहर 1.01 और भरतपुर के लिये 06.50, दोपहर 3.31 और शाम 5.01 बजे प्रस्थान करेगी।

कहां से कहां तक----------किराया
जयपुर से उदयपुर---------930 रुपए
जयपुर से जोधपुर---------715 रुपए
जयपुर से बीकानेर--------590 रुपए
जयपुर-जोधपुर-----------360 रुपए
जयपुर-बाडमेर-----------580 रुपए नॉन एसी स्लीपर
जयपुर से कैलादेवी---------220 रुपए
जयपुर से भरतपुर---------210 रुपए
जयपुर से उदयपुर---------560 रुपए वातानूकुलित बस के लिये
जयपुर से धौलपुर---------360 रुपए