14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेजकर्मी 6 अक्टूबर को जाएंगे अजमेर, करेंगे प्रधानमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
roadways strike

रोडवेजकर्मी 6 अक्टूबर को जाएंगे अजमेर, करेंगे प्रधानमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

जयपुर। प्रदेशभर में रोडवेज कर्मियों की सातवे वेतन सहित अन्य मांगो को लेकर चल रही हड़ताल 18वें दिन भी जारी रही। रोडवेज कर्मचारियों ने अब अपने आंदोलन की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में रोडवेज कर्मी अजमेर जाकर प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रोडवेज कर्मी प्रधानमंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराएंगे और जल्द से जल्द इसके निराकरण की गुहार लगाएंगे।

रोडवेज यूनियन एटक के प्रदेशाध्यक्ष एम.एल. यादव ने बताया कि 6 अक्टूबर को अजमेर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में 52 डिपो से संयुक्त मोर्चा के रोडवेज कर्मी अजमेर पहुंचेंगे। जहां प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं रोडवेज फैडरेशन के कर्मचारी भी अजमेर पहुंचकर प्रधानमंत्री को मांगो को लेकर ज्ञापन देंगे। वहीं रोडवेज कर्मचारियों की इस घोषणा के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। इसको लेकर अजमेर में प्रधानमंत्री की रैली और सभा स्थल के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार प्रशासन की ओर से एक दो दिन में रोडवेज कर्मियों से सुलह की भी योजना बनाई जा रही है।

मोदी की सभा में प्रदर्शन से डरी सरकार, गुमराह कर रही
उधर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार दोपहर सिंधी कैम्प बस अड्डा पहुँचे। यहां पायलट ने धरने पर बैठे रोडवेज बस कर्मचारियों से मुलाक़ात की। पायलट ने कहा कि 18 दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है, लेकिन मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त है, उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। कर्मचारियों के प्रति वसुंधरा सरकार का ये लापरवाह बर्ताव निंदनीय है और आश्चर्य है कि वादा करने के बावजूद अब इनकी माँगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस अवसर पर पायलट ने कहा कि दो महीनों बाद प्रदेश में चुनाव है। अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो आपकी सभी वाज़िब मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने का काम हम करेगें।