
RPSC Junior legal Officer : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आरपीएससी ने 140 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है।
इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई से 9 अगस्त रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली जूनियर लीगल ऑफिसर की भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरपीएससी ने जूनियर लीगल भर्ती में टीएसपी के लिए 134 व नॉन टीएसपी के लिए 6 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 जुलाई 2023 से आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आयुसीमा योग्यता और आवेदन शुल्क:
जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। या फिर वह ग्रेजुएशन कर रहा हो तो भी वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है, साथ ही उसे राजस्थानी कल्चर की भी जानकारी होनी चाहिए।
भर्ती में आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपए रखा गया है। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या राजस्थान ई-मित्र के माध्यम से भी किया जा सकता है। अगर आपने एसएसओ पोर्टल पर पहले से ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप ओटीआर के आाधार पर फार्म भर सकते हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन 19 अपैल 2023 से लागू किया गया है।
सिलेबस
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर के 140 पदों पर भर्ती के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया में दो लेवल होंगे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार।
लिखित परीक्षा का सिलेबस हैः-
पेपर 1- भारत का संविधान, विशेषकर मौलिक कर्तव्य, नीति निदेशक सिद्धान्त, रिट के अधिकार, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय, और भारत के महान्यायवादी की कार्यप्रणाली।
पेपर 2- सिविल प्रक्रिया संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता, सरकारी कार्यालयों में सामान्यतः संदर्भित किये जाने वाले प्रावधान।
पेपर 3- साक्ष्य अधिनियम, सीमा अधिनियम,क़ानून की व्याख्या, प्रारूपण और सम्प्रेषण
पेपर 4- हिन्दी और अंग्रेजी।
प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
Published on:
07 Jul 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
