
जयपुर/चूरू।
बैंक लूट की नीयत से आए अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर को गोली मारी और फिर मौक़ा पाकर फरार होने में सफल हो गए। लूट की वारदात असफल रही लेकिन गोली लगने से बैंक मैनेजर ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है। गंभीर रूप से घायल मैनेजर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चूरू के विभाग प्रचारक पवन दाधीच हैं। फिलहाल वे अस्पताल में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जयपुर प्रान्त प्रचारक शेलेन्द्र और कई पदाधिकारी जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से बात की तो उनकी हालत गंभीर बताई गई। देर रात तक अस्पताल में बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी व स्वयंसेवक मौजूद थे। दाधीच बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं।
बैंक लूटने की नीयत से आए तीन नकाबपोश लुटेरों में से एक ने उन्हें बैंक के अंदर तब गोली मारी, जब वह उन्हें घुसने से रोक रहे थे। चूरू के बैंक में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुई इस घटना में गोली उनके पेट में लगी, जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया।
इस तरह हुई पूरी घटना
चूरू के गांव नाकरासर में स्थित बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में सोमवार को अज्ञात नकाबपोश बदमाश घुस गए। उन्होंने बैंक के दरवाजे के पास बुलाकर बैंक प्रबंधक चूरू वार्ड 24 निवासी पवन दाधीच को गोली मार दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर बैंक कैशियर व अन्य ग्रामीण बैंक में आए तो घटना का पता चला। घायल अवस्था में दाधीच को निजी वाहन से राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने बैंक प्रबंधक का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
एसपी राहुल बारहट ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े तीन-चार बजे तीन अज्ञात नकाबपोशों में से एक नकाबपोश ने बैंक मैनेजर को बैंक के बाहर बुलाया। बैंक मैनेजर के दरवाजे पर पहुंचते ही एक नकाबपोश ने उनको गोली मारी और फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़े बैंक कैशियर व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बैंक प्रबंधक को चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जयपुर रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर रतननगर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
सीसीटीवी फुटेज आएंगे काम
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे एसपी राहुल बारहट ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज निकाले जाएंगे जिसमें अहम सबूत हाथ लगेंगे। जो घटना का पर्दाफाश करने में काम आएंगे। घटना के बाद क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। हर संदिग्ध गाड़ी की तलाशी ली गई।
अस्पताल पहुंचे पंचायत राज मंत्री
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सकों से घायल पवन दाधीच की स्थिति जानी। इसके बाद राठौड़ ने जयपुर में भी घायल की स्थिति बताकर जयपुर के चिकित्सकों को अवगत करवाया।
तीन थे नकाबपोश
सूत्रों के मुताबिक घटना के समय तीन अज्ञात नकाबपोश थे। जिसमें एक नकाबपोश ने बैंक में घुसकर घटना को अंजाम दिया और बाकी दो नकाबपोश बैंक से कुछ दूरी पर बाहर खड़े थे। घटना के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।
कैशियर को पहले बाहर बुलाया
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे गांव के लोगों ने बताया कि तीन अज्ञात नकाबपोश थे। घटना से पहले एक व्यक्ति ने बैंक कैशियर को किसी काम के बहाने बाहर बुलाया। इसके बाद एक अज्ञात नकाबपोश ने बैंक में घुसकर बैंक प्रबंधक को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है।
Updated on:
03 Jul 2018 08:56 am
Published on:
03 Jul 2018 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
