10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आखिरकार 34 माह बाद हटाए गए जेडीसी शिखर, सरकार ने किए 61 अन्य आईएएस के भी तबादले

नई तबादला सूची में वैभव गलेरिया को जयपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त बनाया गया है। पढ़ें कौन-क्यों हटाया गया...

2 min read
Google source verification
Deposed from JDA
जयपुर.

राजधानी में मार्गों से मंदिर हटाए जाने व राजमहल पैलेस प्रकरण के बाद चर्चा में रहे जयपुर विकास प्राधिकरण (
JDA
) प्रमुख शिखर अग्रवाल गुरुवार को जेडीसी पद से विदा हो गए। राज्य सरकार ने आईएएस की एक जंबो तबादला सूची जारी कर जेडीसी शिखर अग्रवाल सहित 62 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। नई तबादला सूची में वैभव गलेरिया को जयपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त बनाया गया है। जेडीसी शिखर अग्रवाल शहर के मार्गों से मंदिर हटाए जाने व राजमहल पैलेस प्रकरण के बाद संघ व भाजपाईयों के निशाने पर चल रहे थे। वहीं जेडीए सचिव पवन अरोडा को हटा कर आईएएस अधिकारी पुरूषोत्तम बियानी को जेडीए सचिव बनाया गया है।


तबादला सूची में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी सरवन कुमार को हटा कर उनकी जगह संदेश नायक को जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। नहीं हटे ढाई साल से जमे अफसर देर रात जारी आईएएस तबादला सूची में आबकारी आयुक्त ओपी यादव, वित्त विभाग में सचिव प्रवीण गुप्ता,श्रम आयुक्त रजत कुमार मिश्रा, आयोजना सचिव अखिल अरोडा, राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी के एमडी बीके दोषी को एक ही विभाग में ढाई साल से अधिक समय हो चुका है।

कयास ये लगाए जा रहे थे कि ढाई साल से अधिक समय से एक ही विभाग मे जमे अफसरों को हटाया जाएगा लेकिन राज्य सरकार ने केवल जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त् शिखर अग्रवाल को ही हटाया है। आधा दर्जन अफसरों को एक साल पहले ही हटाया जहां राज्य सरकान ने ढाई साल से अधिक समय से एक ही विभाग में जमे आधा दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले नहीं किए वहीं आधा दर्जन अफसर इस तबादल सूची में ऐसे भी है जिन्हें एक साल से भी कम समय में हटा दिया गया है।

इनमें अतिरिक्त् मुख्य सचिव ओपी सेनी, पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव रोलीसिंह,निदेशक आशुतोष एटी पेंडनेकरण वैभव गलेरिया और चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशिष्ठ सचिव डॉ पृथ्वी को हटा दिया गया है। डॉ पृथ्वी का ढाई साल में यह तीसरा तबादला किया गया है।

4 कलक्टरों से छीनी कलेक्टरी राज्य सरकार ने आरएएस से आईएएस में पदोन्नत चार अफसरों से जिलों की कलेक्ट्री छीन ली है। राज्य सरकार ने सिरोही कलक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा, चंद्रशेखर मूथा, अशफाक हुसैन और भरतपुर कलक्टर लक्ष्मी नारायण सोनी से जिले की कलेक्टरी छीन कर उनको जयपुर बुला कर विभिन्न विभागों में तैनात किया है।

Read More from JDA: चहेतों के लिए 1 शहर में 2 तरह से काम... और यूं ज्यादा कटेगी हमारी जेब

द्रव्यवती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए जेडीए की मदद को प्रोजेक्ट साइट पहुंची NCRPB टीम

जेडीए V/s राजघराना: 'राजमहल' पर कब्जे के विरोध में Ex-राजकुमारी के साथ जुटे राजपूत संगठन

हरियाली ऐसी भी: 400 कॉलोनियां में पार्क सिर्फ बीस, पार्षद बोले- जेडीए ही नहीं ले रहा सुध

यहां नहीं चलता जेडीए का जोर; 1 साल में घिरी सरकारी जमीन, पर नहीं हटे अतिक्रमण

ये भी पढ़ें

image