
तबादला सूची में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी सरवन कुमार को हटा कर उनकी जगह संदेश नायक को जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। नहीं हटे ढाई साल से जमे अफसर देर रात जारी आईएएस तबादला सूची में आबकारी आयुक्त ओपी यादव, वित्त विभाग में सचिव प्रवीण गुप्ता,श्रम आयुक्त रजत कुमार मिश्रा, आयोजना सचिव अखिल अरोडा, राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी के एमडी बीके दोषी को एक ही विभाग में ढाई साल से अधिक समय हो चुका है।
कयास ये लगाए जा रहे थे कि ढाई साल से अधिक समय से एक ही विभाग मे जमे अफसरों को हटाया जाएगा लेकिन राज्य सरकार ने केवल जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त् शिखर अग्रवाल को ही हटाया है। आधा दर्जन अफसरों को एक साल पहले ही हटाया जहां राज्य सरकान ने ढाई साल से अधिक समय से एक ही विभाग में जमे आधा दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले नहीं किए वहीं आधा दर्जन अफसर इस तबादल सूची में ऐसे भी है जिन्हें एक साल से भी कम समय में हटा दिया गया है।
इनमें अतिरिक्त् मुख्य सचिव ओपी सेनी, पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव रोलीसिंह,निदेशक आशुतोष एटी पेंडनेकरण वैभव गलेरिया और चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशिष्ठ सचिव डॉ पृथ्वी को हटा दिया गया है। डॉ पृथ्वी का ढाई साल में यह तीसरा तबादला किया गया है।
Published on:
03 Nov 2016 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
