
जयपुर @ पत्रिका। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा कराने में कड़े इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन जब पेपरलीक हो जाता है तो सरकार की बदनामी होती है। उत्तराखंड, यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश यहां तक कि आर्मी और हाईकोर्ट की परीक्षाओं में भी पेपर आउट हुए। जो दुख का विषय है।
गहलोत मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में लॉ कॉलेज के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया। मुख्यमंत्री ने राजस्थान विश्वविद्यालय में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के लिए 6 करोड़ की घोषणा की। छात्रसंघ अध्यक्ष हिंमाशु जेफ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
भाषण के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने कुलपति राजीव जैन से कहा, जब लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने कर दिया तो बंद क्यों है। उन्होंने कुलपति को लाइब्रेरी को जल्द शुरू करने के कहा। मुख्यमंत्री के सलाहकार राजकुमार शर्मा ने भी संबोधित किया।
Published on:
15 Mar 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
