18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का पहला इलेक्ट्रिक बाइक हब रिवोल्ट

अपनी मजबूती, माइलेज और बैटरी लाइफ के लिए पहचानी जाने वाली रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक अब जयपुर की सड़कों पर दौडने लगी हैं। रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प के जनरल मैनेजर निखिल गौड ने बताया कि रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की लिथियम-आयन बैटरी को भारतीय राइडर्स के राइडिंग बिहेवियर और इस्तेमाल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बैटरी को एआरएआई मानकों के अनुसार वाटरप्रूफ, डैमेज प्रूफ, शॉक प्रूफ और ऑल वेदर फ्रेंडली प्रमाणित किया गया है

2 min read
Google source verification
राजस्थान का पहला इलेक्ट्रिक बाइक हब रिवोल्ट

राजस्थान का पहला इलेक्ट्रिक बाइक हब रिवोल्ट

अपनी मजबूती, माइलेज और बैटरी लाइफ के लिए पहचानी जाने वाली रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक अब जयपुर की सड़कों पर दौडने लगी हैं। रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प के जनरल मैनेजर निखिल गौड ने बताया कि रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की लिथियम-आयन बैटरी को भारतीय राइडर्स के राइडिंग बिहेवियर और इस्तेमाल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बैटरी को एआरएआई मानकों के अनुसार वाटरप्रूफ, डैमेज प्रूफ, शॉक प्रूफ और ऑल वेदर फ्रेंडली प्रमाणित किया गया है। उन्होंने बताया कि रिवोल्ट बाइक की बैटरी को मोबाइल फोन की तरह चार्ज किया जा सकता है। यदि आप ऑन रोड हैं और बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो आप अपने मोबाइल से कम्पनी की एप इसकी सूचना दे सकते हैं और कंपनी की वैन आपकी बैटरी को बदलने के लिए उपस्थित हो जाएगी। शोरूम पर वर्तमान में इसका एक वेरियंट आरवी 400 उपलब्ध होगा, कंपनी की शीघ्र ही और नए वेरियंट लांच करने की योजना है।

एक बार चार्ज पर 156 किलोमीटर तक चलेगी
शोरूम के पार्टनर प्रवीण जैन, अनित पूनिया और चकित चावला ने बताया कि रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3 किलोवॉट का मोटर और 3.24 किलोवॉट लिथियम आयन-बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे बाइक के साथ मिलने वाले चार्जिंग केबल के साथ रेग्युलर 15 एंपियर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि बाइक को आप घर पर चार्ज कर सकते हैं। रिवोल्ट की ये इलेक्ट्रिक बाइक्स स्मार्ट मोटरसाइकल हैं। दोनों बाइक्स में रिवोल्ट मोबाइल एप की सुविधा दी है। इस एप से आप अपनी बाइक ट्रैक कर सकते हैं। ट्रिप हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। साथ ही मोटर को स्टार्ट भी कर सकते हैं। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस यह बाइक आपके राइडिंग पैटर्न को ट्रैक करती है और रियर-टाइम रेंज, राइडिंग स्टाइल और यहां तक कि बाइक में आने वाली समस्या के बारे में बताता है। इन बाइक्स का निर्माण मानेसर (गुरूग्राम) स्थित निर्माण संयन्त्र में किया जा रहा है।