जयपुर. राजधानी के रजत चौहान ने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों की कम्पाउंड तीरंदाजी स्पद्र्धा में रजत पदक हासिल कर लिया। यह रजत का एशियाई खेलों में लगातार दूसरा पदक है, इससे पहले 2014 इंचियोन एशियाड में उन्होंने टीम स्पद्र्धा का स्वर्ण पदक जीता था। पदक जीतने के बाद रजत ने देशवासियों का धन्यवाद किया। रजत ने अपने वीडियो संदेश में कहा, हम बेहद मामूली अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गए, लेकिन खुशी है कि खाली हाथ देश नहीं लौट रहे। उन्होंने आगामी टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा दिलाया। इधर जयपुर के सांगानेर स्थित रजत के निवास पर जश्न का माहौल है। घर के लोग स्वर्ण जीतने की आस लगाए थे, लेकिन रजत पदक जीतने के बाद भी उन्होंने जमकर जश्न मनाया। रजत के निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बता दें कि इंचियोन एशियाई खेलों की विजेता भारतीय पुरुष कम्पाउंड टीम फाइनल में कोरिया के हाथों कड़े मुकाबले में शूटऑफ में हार गई। चार राउंड के बाद भारत और कोरिया का स्कोर 229-229 से बराबर रहा। विजेता का फैसला शूटऑफ में हुआ और गत विजेता भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
रजत चौहान, अभिषेक वर्मा और अमन सैनी की तिकड़ी ने पहला सेट 60-56 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में फिर कोरियाई टीम ने 58-54 से जीत दर्ज कर बराबरी कर ली। भारत ने तीसरा सेट 58-56 से जीत लिया, लेकिन चौथे सेट में उसे 59-57 से शिकस्त झेलनी पड़ी। स्कोर 229-229 से बराबर हो गया, शूटऑफ में भी स्कोर 29-29 रहा, लेकिन कोरियाई टीम की ओर से ज्यादा परफेक्ट 10 शॉट लगे और इस आधार पर उसे विजेता घोषित कर दिया गया।