26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Samachar : शांति धारीवाल को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है भजनलाल सरकार, जानिए पूरा मामला

Rajasthan Samachar : एकल पट्टा प्रकरण- सुप्रीम कोर्ट में एएजी को सहयोग करेगी चार अधिकारियों की ओआईसी टीम

less than 1 minute read
Google source verification
Shanti Dhariwal

एकल पट्टा प्रकरण में तत्कालीन नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को क्लीन चिट देकर विवाद में आई राज्य सरकार अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में यू-टर्न ले सकती है। सुप्रीम कोर्ट में पेश जवाब पर पुनर्विचार के लिए कमेटी बनाने की तैयारी चल रही है, वहीं इस मामले में अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा को सहयोग करने के लिए ओआईसी के रूप में चार अधिकारियों की टीम बनाई गई है।

विभाग ने बनाई टीम

गृह विभाग की ओर से यह टीम संयुक्त सचिव अर्पणा गुप्ता की देखरेख में काम करेगी। इस टीम में जयपुर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त आयुक्त प्रिया बलराम, नगरीय विकास विभाग के रवि विजय व एसीबी में अधिकारी राजेन्द्र नैन को शामिल किया है। सूत्रों के अनुसार राजेन्द्र नैन के स्थान पर एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिशनाराम को ओआईसी के रूप में शामिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में ओआईसी रहे एसीबी के एक अधिकारी को शांति धारीवाल को क्लीन चिट देने का जवाब पेश होने के कारण एपीओ कर दिया गया था।

धारीवाल को दी थी क्लीन चिट

हाल ही में राजस्थान सरकार ने एकल पट्टा मामले में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल और तीन अन्य अधिकारियों पर लगे आरोपों पर क्लीन चिट दे दी थी। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए जवाब में कहा गया था कि 10 साल पहले के एकल पट्टा मामले में कोई प्रकरण नहीं बनता है।

यह भी पढ़ें-रविंद्र सिंह भाटी की ‘पायलट’ ने की तारीफ तो ‘गहलोत’ ने कह डाली ये बड़ी बात