18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के डा.प्रमोद कुमार शर्मा को अखिल भारतीय माघ पुरस्कार

जयपुर। राजस्थान संस्कृत अकादमी (Rajasthan Sanskrit Academy) ने अपने वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। अकादमी की अध्यक्ष डॉ.सरोज कोचर ने बताया कि इस साल का अखिल भारतीय माघ पुरस्कार (akhil bhartiya Magh puruskar) जयपुर के संस्कृत विद्वान डॉ.प्रमोद कुमार शर्मा के संस्कृत महाकाव्यम 'गोपांगनावैभवम' को दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 17, 2023

जयपुर के डा.प्रमोद कुमार शर्मा को अखिल भारतीय माघ पुरस्कार

जयपुर के डा.प्रमोद कुमार शर्मा को अखिल भारतीय माघ पुरस्कार


जयपुर। राजस्थान संस्कृत अकादमी (Rajasthan Sanskrit Academy) ने अपने वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। अकादमी की अध्यक्ष डॉ.सरोज कोचर ने बताया कि इस साल का अखिल भारतीय माघ पुरस्कार (akhil bhartiya Magh puruskar) जयपुर के संस्कृत विद्वान डॉ.प्रमोद कुमार शर्मा के संस्कृत महाकाव्यम 'गोपांगनावैभवम' को दिया जाएगा। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 1 लाख 21 हजार रुपए की राशि तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा जयपुर के आचार्य नारायण शास्त्री कांकर को मरणोपरान्त उनके ग्रन्थ लिंगानुशासन कोष को पद्मश्री डॉ.मण्डन मिश्र पुरस्कार, जयपुर के प्रो.बनवारी लाल गौड़ के ग्रन्थ आयुर्वेदीय कथाष्टकम को पंडित अम्बिका दत्त व्यास तथा जयपुर के प्रो.कुलदीप शर्मा को नवोदित प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। तीनों विद्वानों को 51-51 हजार रूपए की राशि नकद प्रदान की जाएगी।
यह भी होंगे सम्मानित
वनस्थली की डॉ.अंजना शर्मा को संस्कृत विदूषी सम्मान स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जयपुर के प्रो. ताराशंकर शर्मा पाण्डेय को भट्ट मथुरानाथ शास्त्री साहित्य सम्मान, जयपुर के डॉ.रामेश्वर दयाल शर्मा को पंडित जगन्नाथ सम्राट ज्योतिष सम्मान, जयपुर के डॉ. शंभुनाथ मिश्र को पंडित मधुसुदन ओझा वेद सम्मान, जयपुर के प्रो.आनंद पुरोहित को धर्मशास्त्र पौराहित्य सम्मान, बांसवाड़ा के डॉ.राकेश शास्त्री को पंडित गिरधर शर्मा चतुर्वेदी दर्शन सम्मान और जयपुर महापुरा की डॉ. अनुपमा राजोरिया को गैर संस्कृत पृष्ठभूमि विद्वान के लिए संस्कृत कौस्तुभ सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इन सभी विद्वानों को 11-11 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।