
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन, इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती
Rajasthan School Education Council द्वारा सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत सहायक अभियंता के कुल 11 पदों पर और कनिष्ठ अभियंता के कुल 159 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक किए जा सकेंगे। परिषद के समग्र शिक्षा के जिला परियोजना कार्यालयों में सहायक अभियंता के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति या सेवानिवृत्त अधिकारियों से और जिला या ब्लॉक मुख्यालयों पर कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान शिक्षा स्कूल परिषद की आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती 2023 में सहायक अभियंता के लिए कुल 11 पद और कनिष्ठ अभियंता के लिए कुल 159 पद रखे गए हैं। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती 2023 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदकों का चयन ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर ही किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
सहायक अभियंता-जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, भू संरक्षण, कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाऐं इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल/ कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी सहायक अभियंता/ समकक्ष अभियंता।
राज्य सरकार से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता या उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियन्ता जो सिविल/ कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी हो एवं जिसकी आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं हो।
कनिष्ठ अभियंता-जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, भू संरक्षण,कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं पंजीकृत इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता/ समकक्ष अभियंता।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
इसके बाद Rajasthan School Shiksha Parishad Recruitment 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Published on:
16 Jan 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
