Rajasthan School of Arts:9 गेस्ट फैकल्टी ने किया काम करने से इंकार
जयपुरPublished: Mar 28, 2021 07:43:49 am
योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर विवाद जारी
9 गेस्ट फैकल्टी ने दिया इस्तीफा
Rajasthan School of Arts का है मामला
विद्यार्थी कर रहे योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग


Rajasthan School of Arts:9 गेस्ट फैकल्टी ने किया काम करने से इंकार
जयपुर।
Rajasthan School of Arts में योग्य फैकल्टी लगाए जाने की मांग को लेकर चल रहा विवाद समाप्त नहीं हो रहा है। अब इसमें यहां कीे गेस्ट फैकल्टी (Guest faculty) भी शामिल हो गई है। राजस्थान स्कूल ऑफ आट्र्स प्रशासन (Rajasthan School of Arts administration) की ओर से फैकल्टी पर स्टूडेंट्स को भड़काए जाने का आरोप लगाए जाने के बाद यहां के तीन विभागों में कार्यरत नौ फैकल्टी ने अपनी सेवाएं देने से इंकार करते हुए इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में पहले से ही शिक्षकों की कमी के कारण संघर्षरत विद्यार्थियों की परेशानी अब और बढ़ चुकी है।