
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: हवाई जहाज से श्रद्धालु करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन
देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत 2 हजार श्रद्धालु जनवरी माह में वायुयान द्वारा निशुल्क नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का भ्रमण कर सकेंगे। इसके लिए संबंधित निविदा जारी कर दी गई है। रावत ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। रावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत अब तक 6 ट्रेनों से 6 हजार से अधिक यात्री तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकुशल घर आ चुके हैं। शेष यात्री विभिन्न तीर्थ स्थलों पर ट्रेन के जरिए निरंतर जा रहे हैं। योजना को लेकर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह था। प्रदेश भर से 1 लाख से अधिक आवेदन विभाग को प्राप्त हुए, जिनमें से चयनित 20 हजार यात्रियों को ट्रेन और वायुयान के माध्यम से तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है।बैठक में 2019 से 2022 तक की मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा चुका है।
यह भी पढ़े: आम आदमी को झटका... नहीं बदले गैस सिलेंडर के दाम
3300 युवाओं को अनुदान पर मिल सकेगा लोडिंग वाहन
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उददेश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत 15 लाख रुपए तक के लघु वाणिज्यिक वाहन खरीद पर वाहन की ऑन रोड कीमत का अधिकतम 10 प्रतिशत अथवा 60 हजार का अनुदान राज्य सरकार से तथा समकक्ष/अधिक अनुदान संबंधित वाहन निर्माता कम्पनी द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के तहत कोई भी राजस्थान निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य है, अपनी एसएसओ आईडी या mlvsy.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन कर सकता है। योजना के लिए तीन वाहन कंपनियों टाटा मोटर्स, अशोका लीलैंड और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पात्र किया गया है। टाटा के 30, अशोका लीलैंड के 22 तथा महिंद्रा राइज के 17 वेरिएंट पर योजना लागू होगी।
Published on:
02 Dec 2022 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
