Jal Jeevan Mission : उदयपुर केंद्र की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में राजस्थान पिछड़ा रहा है। प्रदेश में जिलों की स्थिति देखें तो घरों में नल से जल पहुंचाने की रफ्तार धीमी है।
जयपुर•Jun 15, 2024 / 12:04 pm•
Supriya Rani
जयपुर. उदयपुर केंद्र की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में राजस्थान पिछड़ा रहा है। प्रदेश में जिलों की स्थिति देखें तो घरों में नल से जल पहुंचाने की रफ्तार धीमी है। हालांकि पिछले महीने जारी रैकिंग में उदयपुर टॉप पर है, जबकि जयपुर- जोधपुर जिले अंतिम पायदान पर है। संभाग मुख्यालय के जिलों की बात करें तो उदयपुर (पहला) और कोटा (छठा स्थान) को छोड़कर सभी मुख्यालय छोटे जिलों से काफी पिछड़े हुए हैं। जोधपुर 31 वें, जयपुर 30वें, बीकानेर 29वें, भरतपुर 26 वें, अलवर 25वें, अजमेर 23वें, चूरू 22वें स्थान पर है। मिशन के तहत जारी रैंकिंग में पहले तीन पायदान पर उदयपुर रीजन के जिले हैं।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan : जल जीवन मिशन के शर्मनाक आंकड़े, घर-घर जल पहुंचाने में जयपुर अंतिम पायदान पर, पहली बार उदयपुर टॉप