scriptRajasthan : जल जीवन मिशन के शर्मनाक आंकड़े, घर-घर जल पहुंचाने में जयपुर अंतिम पायदान पर, पहली बार उदयपुर टॉप | Rajasthan: Shameful statistics of Jal Jeevan Mission Jaipur is at the last position in providing water to every household, Udaipur tops for the first time | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : जल जीवन मिशन के शर्मनाक आंकड़े, घर-घर जल पहुंचाने में जयपुर अंतिम पायदान पर, पहली बार उदयपुर टॉप

Jal Jeevan Mission : उदयपुर केंद्र की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में राजस्थान पिछड़ा रहा है। प्रदेश में जिलों की स्थिति देखें तो घरों में नल से जल पहुंचाने की रफ्तार धीमी है।

जयपुरJun 15, 2024 / 12:04 pm

Supriya Rani

जयपुर. उदयपुर केंद्र की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में राजस्थान पिछड़ा रहा है। प्रदेश में जिलों की स्थिति देखें तो घरों में नल से जल पहुंचाने की रफ्तार धीमी है। हालांकि पिछले महीने जारी रैकिंग में उदयपुर टॉप पर है, जबकि जयपुर- जोधपुर जिले अंतिम पायदान पर है। संभाग मुख्यालय के जिलों की बात करें तो उदयपुर (पहला) और कोटा (छठा स्थान) को छोड़कर सभी मुख्यालय छोटे जिलों से काफी पिछड़े हुए हैं। जोधपुर 31 वें, जयपुर 30वें, बीकानेर 29वें, भरतपुर 26 वें, अलवर 25वें, अजमेर 23वें, चूरू 22वें स्थान पर है। मिशन के तहत जारी रैंकिंग में पहले तीन पायदान पर उदयपुर रीजन के जिले हैं।

पहली बार उदयपुर टॉप

पहले नम्बर पर उदयपुर, दूसरे पर प्रतापगढ़ और तीसरे पर बांसवाड़ा है। चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले भी टॉप-10 जिलों में शामिल है, जबकि डूंगरपुर जिला पिछड़ा हुआ है, जो 24वें नम्बर पर है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : जल जीवन मिशन के शर्मनाक आंकड़े, घर-घर जल पहुंचाने में जयपुर अंतिम पायदान पर, पहली बार उदयपुर टॉप

ट्रेंडिंग वीडियो