
राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बुधवार को हुई सदन की कार्यवाही के दौरान अपने क्षेत्र में बिजली कटौती और उचित वोल्टेज नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। नियम प्रक्रिया 295 के अंतर्गत उठाये गए मुद्दे पर बोलते हुए भाटी ने सरकार का ध्यान क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्या की ओर खींचते हुए इसके स्थाई समाधान का आग्रह किया।
विद्युत आपूर्ति ट्रिप होने की परेशानी
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र में काश्तकारों और आम ग्रामवासियों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बिजली सप्लाई के दौरान वोल्टेज में होने वाले उतार-चढ़ाव के कारण कई बार विद्युत आपूर्ति ट्रिप होती रहती है।
टीवी-फ्रिज हो रहे खराब
उन्होंने कहा कि शिव क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिए पर्याप्त क्षमता का जीएसएस नहीं है, जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिस समय अवधि पर बिजली की सबसे ज्यादा खपत होती है, उस समय हर 5-10 मिनट में बिजली आती-जाती रहती है। वोल्टेज की अनियमितता से टीवी और फ्रिज जैसे घरेलू उपकरण खराब हो जाते हैं।
मिले स्थाई समाधान
शिव विधायक ने कहा कि निर्बाध आपूर्ति और सही वोल्टेज नहीं मिलने की सबसे ज़्यादा परेशानी काश्तकारों और क्षेत्रवासियों को उठानी पड़ रही है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि विधानसभा क्षेत्र शिव में उपरोक्त समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए संबंधित जिम्मेदार अफसरों को सख्त निर्देश दिए जाएं और पर्याप्त क्षमता का जीएसएस लगाया जाए ताकी स्थानीय जनता को समस्या का स्थाई समाधान मिल सके।
Published on:
24 Jan 2024 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
