भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियां तीन दिन की उधारी वाले सिस्टम को खत्म करने के बाद एडवांस रकम लेकर भी राशनिंग से डीजल-पेट्रोल देने की तानाशाही पर उतर आई हैं। मंगलवार को ऐसे हालात हो गए कि प्रदेश में जैसे-तैैसे इन कंपनियों के पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म होता गया वैसे ही पंप बंद होते चले गए। शाम तक दोनों कपंनियों के 2500 में से 700 से ज्यादा पंप बंद होने की सूचनाएं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पास पहुंची हैं।
जयपुर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, पाली में दोपहर बाद जैसे ही पंपों पर तेल का पुराना स्टॉक खत्म हुआ वैसे ही आउट ऑफ स्टॉक लिख पंप बंद कर दिए गए। कंपनियों के डिपो से पेट्रोल-डीजल की डिलीवरी के लिए तीन से चार दिन की वेटिंग चल रही है। शहरों से गांवों तक लोग हाथों में पीपी लेकर और ट्रैक्टरों में ड्रम रखकर पेट्रोल-डीजल के लिए पंप दर पंप भटक रहे हैं।
जयपुर में दिखे आउट ऑफ स्टॉक के बोर्ड जयपुर शहर में मंगलवार दोपहर बाद ही पेट्रोल-डीजल की किल्लत की तस्वीरें दिखने लगीं। एमआई रोड, मानसरोवर, सीतापुरा, दिल्ली रोड के कई पेट्रोल पंप पर आउट ऑफ स्टॉक के बोर्ड लगा दिए गए। ऐसे में जो वाहन चालक पेट्रोल-डीजल के लिए पंपों पर कतार में खड़े थे उनको पेट्रोल नहीं मिला तो कई जगह सेल्समैन और वाहन चालकों में कहासुनी तक की नौबत आ गई।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही खुले पंप पत्रिका ने शहर में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री का जायजा लिया तो हालात विकट मिले। डिपो से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई के लिए तीन से चार दिन की वेटिंग चल रही है। पंप संचालकों ने कहा कि हालात दिनों दिन बेकाबू होते जा रहे हैं। जब तक हालात नहीं सुधरे तब तक पेट्रोल पंपों का संचालन 24 घंटे की जगह सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही किया जाए।
जिलों में ऐसे रहे हालात : सीकर : रिलायंस और एस्सार के 80 प्रतिशत पंप बंद। डीजल की प्रतिदिन 5 लाख लीटर की डिमांड के मुकाबले 4 लाख लीटर की आपूर्ति। झुंझुनूं : एडंवास रकम देने के बाद भी मांग के अनुसार डिपो से पेट्रोल मिल रहा न डीजल।
चूरू: तीन दिन में एक बार डिपो से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति। भीलवाड़ा: डिपो से पांच दिन में एक बार पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति। श्रीगंगानगर: एस्सार और रिलायंस के सभी पेट्रोल पंप ड्राइ हो चुके हैं।
पाली: 10 से ज्यादा पेट्रोल पंप ड्राइ हो चुके हैं। एडवांस बुकिंग और एडवांस डीडी लगाने के बाद भी डिपो से तेल नहीं मिल रहा है। जोधपुर: 60 पेट्रोल पंप पर तेल खत्म। अब कंपनियों ने राशनिंग शुरू की। रिलायंस और नायरा के 50 से 55 पंप ड्राइ होने के बाद बंद।
हनुमानगढ: रिलायंस के पेट्रोल पंप 2 दिन से बंद। अन्य पेट्रोल पंप पर दो दिन का स्टाक ही शेष। धौलपुर: भारत पेट्रोलियम के पंपों पर डीजल की किल्लत। डिपो से दो दिन में एक बार तेल की आपूर्ति। रिलायंस के पंप एक माह से बंद।
बाड़मेर: मांग के अनुरूप डीजल मिल रहा न पेट्रोल। डिपो से तेल लेने के लिए तीन से चार दिन का इंतजार। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों के लिए। उदयपुर: 200 में से एचपीसीएल, बीपीसीएल, रिलायंस के 50 पेट्रोल पंप ड्राइ होने के बाद बंद। 150 पंप किल्लत से जूझ रहे हैं। जैसे ही स्टाक खत्म होगा वैसे ही बंद कर दिए जाएंगे