8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रिमंडलीय कमेटी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, SI भर्ती रद्द करने की हुई सिफारिश; 28 को कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

SI Bharti Rajasthan: मंत्रिमंडलीय समिति की रिपोर्ट में SI भर्ती रद्द करने की सिफारिश हुई है। भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

2 min read
Google source verification
rajasthan si bharti 2021 paper leak case, Cabinet Committee, recommendation to cancel SI recruitment
Play video

Demo Photo

जयपुर। राजस्थान में हुई SI भर्ती को लेकर इस वक्त की बड़ी जानकारी सामने आई है। राज्य सरकार की ओर से गठित मंत्रिमण्डलीय समिति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में परीक्षा रद्द कर इन्हीं अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराने की सिफारिश की है। यह पिछले दिनों सौंपी गई थी, लेकिन अब सामने आई है। सोशल मीडिया पर रिपोर्ट की प्रति वायरल है।

28 दिसंबर को होने वाली भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद SI भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार बड़ा फैसला कर सकती है। बता दें कि SI भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले को लेकर संसदीय कार्य व विधि कार्यमंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय समिति बनाई गई थी। इस समिति ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन यह रिपोर्ट अब सामने आई है।

भर्ती में 859 पदों पर हुआ था चयन

SI भर्ती 2021 के जरिए 859 पदों पर चयन किया गया था। इनमें से करीब चयनित 50 उपनिरीक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं। इन सहित उपनिरीक्षक भर्ती को लेकर कुल 75 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि इनमें से अनेक को जमानत मिल चुकी है।

हाईकोर्ट ने नियुक्ति देने पर लगाई रोक

हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में भी भर्ती परीक्षा रद्द कर उसमें शामिल अभ्यर्थियों को ही मौका दिलाने की गुहार की गई है। इस याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षकों को नियुक्ति देने पर रोक लगा रखी है।

समिति में ये थे शामिल

एसआइ भर्ती को लेकर विधि मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता वाली समिति में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, बाबूलाल खराड़ी, जवाहर सिंह बेढ़म, मंजू बाघमार को शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें : छात्रों के बेहोश होने का मामला: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की जांच कमेटी ने दी क्लीन चिट, कहा- कोई सबूत नहीं मिले