19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Silicosis Policy-2019 : राजस्थान में ये बीमारी ले चुकी सैंकड़ों जाने, अब तक नहीं आया कोई इलाज, अब सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

jaipur Rajasthan Silicosis Policy-2019 : सिलिकोसिस, ये वो गंभीर बीमारी है जिसने हजारों लोगों की जान ले ली और हजारों लोग इस बीमारी से पीड़ित है. ( Health news in hindi ) बीमारी से पीड़ित लोगों की लंबे समय से मांग थी कि उन्हे इलाज के लिए आर्थिक मदद दी जाए.आखिर सरकार ( Ashok Gehlot ) ने सुनी लेकिन कब जब इस बीमारी ने हजारों लोगों की जान ले ली.

less than 1 minute read
Google source verification
66.jpg

आपको बता दे ( Rajasthan news in hindi ) प्रदेश में सिलिकोसिस ( Silicosis Policy ) बीमारी से पीडि़त हजारों मजदूरों और उनके परिवारों के लिए सरकार ने न्यूमोकोनिसिस ( Silicosis ) नीति जारी की है.इस नीति के तहत पीडि़तों और उनके परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी.

क्या है सिलिकोसिस
पत्थर तोड़ने, घिसने या पीसने, क्रेसर, ग्राइडिंग, ईंट भट्टों पर काम करने के दौरान धूल के कण हमारे फेफड़ों में जमा हो जाते है और कुछ समय बाद ये सिलिकोसिस बीमारी का रूप ले लेते है.आपको बता दे आज तक इस बीमारी का कोई ठीक इलाज सामने नहीं आया.एक बार होने के बाद ये बीमारी पीड़ित मरीज की जान लेकर ही रहती है.सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 2013 से 2019 तक 18133 लोग पीडि़त मिले, 1857
की मौत हो गई. प्रावधान होने के बावजूद अब तक 4341 लोगों को ही सरकारी आर्थिक मदद मिली है.

लाखों लोग रोजगार से जुड़े
आपको बता दे खनन और इससे जुड़े कार्यों से लगभग 30 लाख लोगों को सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है वही प्रदेश में भवन एवं अन्य निर्माण क्षेत्र से भी लगभग 24 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है