
आपको बता दे ( Rajasthan news in hindi ) प्रदेश में सिलिकोसिस ( Silicosis Policy ) बीमारी से पीडि़त हजारों मजदूरों और उनके परिवारों के लिए सरकार ने न्यूमोकोनिसिस ( Silicosis ) नीति जारी की है.इस नीति के तहत पीडि़तों और उनके परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी.
क्या है सिलिकोसिस
पत्थर तोड़ने, घिसने या पीसने, क्रेसर, ग्राइडिंग, ईंट भट्टों पर काम करने के दौरान धूल के कण हमारे फेफड़ों में जमा हो जाते है और कुछ समय बाद ये सिलिकोसिस बीमारी का रूप ले लेते है.आपको बता दे आज तक इस बीमारी का कोई ठीक इलाज सामने नहीं आया.एक बार होने के बाद ये बीमारी पीड़ित मरीज की जान लेकर ही रहती है.सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 2013 से 2019 तक 18133 लोग पीडि़त मिले, 1857
की मौत हो गई. प्रावधान होने के बावजूद अब तक 4341 लोगों को ही सरकारी आर्थिक मदद मिली है.
लाखों लोग रोजगार से जुड़े
आपको बता दे खनन और इससे जुड़े कार्यों से लगभग 30 लाख लोगों को सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है वही प्रदेश में भवन एवं अन्य निर्माण क्षेत्र से भी लगभग 24 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है
Updated on:
04 Oct 2019 01:01 pm
Published on:
04 Oct 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
