31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: बीसलपुर डेम के वाटर लेवल गेज में हुआ कुछ ऐसा… छाई मायूसी, जानें कारण

जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में जून माह में बढ़ते जलस्तर पर फिर से ब्रेक लग गए हैं। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर बढ़ोतरी की बजाय घटने लगा है।

2 min read
Google source verification

बीसलपुर डेम, पत्रिका फोटो

Bisalpur Dam: जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में जून माह में के बढ़ते जलस्तर पर फिर से ब्रेक लग गए हैं। पिछले 24 घंटे में बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी की बजाय कमी आना शुरू हो गया है। दूसरी तरफ प्रदेश में मानसूनी मेघों का मूवमेंट अब उत्तर पश्चिमी जिलों की तरफ हो गया है जिसके चलते आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर थोड़ा धीमा पड़ने की भी आशंका है।

बीसलपुर डेम में वाटर गेज की उलटी चाल

सामान्यतया जून माह में बीसलपुर डेम में पानी की आवक नहीं होती है लेकिन इस बार पिछले 12 दिन में डेम के जलस्तर में 11 सेंटीमीटर हुई बढ़ोतरी की खुशखबर आई। वहीं अब फिर से वाटर गेज धीमी रफ्तार से नीचे जाना शुरू हो गया है। त्रिवेणी से भी अभी बांध में पानी की आवक शुरू नहीं हो सकी है जिसके चलते आगामी दिनों में बांध के जलस्तर में और गिरावट होने की आशंका है।

एक सेंटीमीटर रोज घटता जलस्तर

बीसलपुर बांध से रोजाना जयपुर, टोंक, अजमेर और दौसा जिले को करोड़ों लीटर पानी की आपूर्ति होती है। पीक सीजन में बांध का जलस्तर रूटीन जलापूर्ति और वाष्पीकरण के चलते एक सेंटीमीटर तक घटता है। पिछले 12 दिन में बांध के जलस्तर में 11 सेंटीमीटर तक जलस्तर बढ़ने पर चारों जिलों में अगले 11 दिन तक जलापूर्ति लायक बोनस में पानी का इंतजाम हुआ। पिछले 24 घंटे में बांध के कैचमेंट क्षेत्र में मौसम शुष्क रहा और बारिश नहीं हुई।

फैक्ट फाइल बीसलपुर बांध परियोजना

— बांध का 1985 में हुआ था शिलान्यास
— 1987 में बांध का शुरू हुआ निर्माण 1996 में बांध बनकर तैयार 832 करोड़ रुपए आई लागत
जल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर, कुल जल भराव क्षमता 38.708 टीएमसी पानी का होता है भराव

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम

एक बार सितंबर में खुले गेट

बीसलपुर बांध अपने निर्माण के बाद अब तक सात बार छलक चुका है। वहीं सिर्फ एक बार सितंबर माह में गेट खोले गए जबकि अन्य वर्षों में बांध अगस्त माह में ही छलका। हालांकि इस साल पहली बार जून में ही बांध में पानी की आवक दर्ज की गई जबकि इससे पहले अगस्त माह से ही बांध में पानी की आवक शुरू होती है। बांध का जलस्तर शनिवार सुबह 312.56 आरएल मीटर दर्ज हुआ। वहीं त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव दो मीटर पर रहा है।

यह भी पढ़ें:त्रिवेणी संगम का पानी बीसलपुर डेम से अब सिर्फ इतना दूर… इन जिलों में मूसलाधार बारिश तो भरे झोली