25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलों के विकास के लिए किए जाएंगे प्रयास-सतवीर चौधरी

राजस्थान क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी का कहना है कि वह मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का सफल आयोजन करवाने, हर जिले में स्पोट्र्स स्कूल खुलवाने, खेलों के विकास के लिए हर जिले में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के प्रयास करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 15, 2022

खेलों के विकास के लिए किए जाएंगे प्रयास-सतवीर चौधरी

खेलों के विकास के लिए किए जाएंगे प्रयास-सतवीर चौधरी


सतवीर चौधरी ने संभाला राजस्थान क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष का पदभार
जयपुर।
राजस्थान क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी का कहना है कि वह मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का सफल आयोजन करवाने, हर जिले में स्पोट्र्स स्कूल खुलवाने, खेलों के विकास के लिए हर जिले में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के प्रयास करेंगे। एसएमएस स्टेडियम के मुख्य भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने खेल संघों के साथ तालमेल बनाकर खेल और खिलाडिय़ों के हित में सकारात्मक कार्य का प्रयास स्कूल पाठ्यक्रम में अनिवार्य शारीरिक शिक्षा और खेल विषय, उच्च खेल प्रदर्शन केंद्र का निर्माण सहित कई मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताया। साथ ही युवाओं की खेलों में सक्रिय भागीदारी को लेकर सकारात्मक प्रयास करने की बात कही। इस दौरान खेल और युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान क्रीड़ा परिषद की चेयरमैन डॉ. कृष्णा पूनिया, महिला और बाल अधिकारिता मंत्री ममता भूपेश, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजेंद्र गुढ़ा, प्रशांत बैरवा,
रीटा चौधरी, मनोज मेघवाल, इंद्राज गुर्जर, जोगेंद्र अवाना, नरेश ठकराल, राजुलाल गुर्जर सहित खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

भामाशाहों को मिला सम्मान
रोटरी क्लब जयपुर रॉयल की ओर से रोटरी भवन में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रमुख भामाशाह और समाज सेवा में अग्रणी नरेन्द्र मेहता,शलभ मेहता,अरुण बगड़िया,रतनसिंह अरोरा,रवि कामरा,राकेश गुप्ता,हरीश खत्री,विकास सुद्रानिया,आनंद गोयल का सम्मान किया और स्मृति चिह्न वितरित किया। वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने उद्बोधन में दान के फायदे और मनुष्य का मनुष्य के प्रति स्नेह एवं सहायता की महत्ता के साथ ही महिलाओं का सम्मान किए जाने की आवश्यकता जताई।