18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

फर्जी डिग्री से आवेदन किया तो होंगे परीक्षा से डीबार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी ने यदि फर्जी डिग्री के आधार पर परीक्षा के लिए आवेदन किया तो वह भविष्य में अधीनस्थ बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 09, 2022


कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की अधिसूचना
फर्जी संस्थान अभ्यार्थियों को दे रहे फर्जी डिग्री, डिप्लोमा
बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया
जयपुर।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी ने यदि फर्जी डिग्री के आधार पर परीक्षा के लिए आवेदन किया तो वह भविष्य में अधीनस्थ बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार कुछ फर्जी संस्थान इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने के लिए छात्रों को फर्जी डिग्री डिप्लोमा प्रदान कर रहे हैं। उम्मीदवारों इस में न फंसे। नोटिस के अनुसार वे केवल मान्यता प्राप्त डिग्री के आधार पर ही आवेदन करें। सूचीबद्ध उम्मीदवारों के दस्तावेजों का दोहरा सत्यापन होगा और यदि कोई दस्तावेज नकली पाया जाता है तो उम्मीदवार को इस परीक्षा और बोर्ड की भविष्य की परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि ऐसे मामले में संस्था और व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। गौरतलब है कि सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक (एमई), सीएस या आईटी में परास्नातक (एमटेक) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष या उच्च डिग्री है, जबकि बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षक होने के लिए शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक बीई/सीएस/आईटी/ ईसीई/टीआईई में बीटेक या कंप्यूटर साइंस/आईटी या बीसीए में बीएससी या समकक्ष या उच्च डिग्री है।