
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड। (फाइल फोटो- पत्रिका)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जून माह में 21 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन भर्ती परीक्षाओं में 2.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। किसी भी दो परीक्षा में लगातार अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थी की एसएसओ आईडी सीज कर दी जाएगी। ऐसे में चयन बोर्ड ने आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं में उपस्थित रहने की अपील की है।
दरअसल कार्मिक विभाग के नए सर्कुलर के अनुसार किसी भी भर्ती एजेन्सी की परीक्षा में लगातार दो बार अनुपस्थित होने पर अभ्यर्थी की एसएसओ आईडी सीज कर दी जाएगी। इसके अलावा तीसरी बार आवेदन करने पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। इसके बाद एसएसओ आईडी शुरू की जाएगी। यह नियम हाल ही में लागू किया गया है।
पहले यह नियम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लागू किया था। इसके बाद कार्मिक विभाग ने चयन बोर्ड के साथ आरपीएससी सहित अन्य विभागों की भर्ती परीक्षाओं के लिए यह नियम लागू कर दिया।
एसएसओ आईडी सीज होने पर अभ्यर्थी चालाकी नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थी दूसरी एसएसओ आईडी से भी आवेदन नहीं कर सकेंगे। दरअसल, भर्ती एजेंसियों के पास अभ्यर्थियों का डाटा पहले से ही है। ऐसे में अगर अभ्यर्थी दूसरी एसएसओ आईडी से दस्तावेज अपलोड करेगा तो डेटा मैच हो जाएगा और आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उपस्थिति औसत 60 फीसदी तक आ रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पिछले महीनों में आयोजित कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा में सुबह की शिफ्ट में 60 फीसदी और दोपहर की शिफ्ट मेंं 40 फीसदी से भी कम उपस्थिति रही।
इसी प्रकार बोर्ड की महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में 50.13 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थिति रही। इसके अलावा बोर्ड छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में 60.64 फीसदी अभ्यर्थी पहुंचे। वर्तमान में चल रही जेईएन भर्ती परीक्षा में भी बेहद कम उपस्थिति रही है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू किया था। इससे सरकार को एक ही बार अभ्यर्थियों से शुल्क प्राप्त हो रहा है। दूसरी ओर भर्ती परीक्षाओं में गैरहाजिर रहकर अभ्यर्थी सरकार पर ही परीक्षाओं का खर्च बढ़ा रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बात करें तो एक अभ्यर्थी पर औसत 600 रुपए खर्च किया जा रहा है। जुर्माना लगाने से सरकार को 100 करोड़ रुपए से अधिक की बचत होगी।
यह वीडियो भी देखें
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चिकित्सा विभाग की संविदा भर्तियों की परीक्षाएं 2 जून से 13 जून तक आयोजित होंगी। भर्तियां 13,252 पदों के लिए होगी। इनके लिए 2,60,480 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें पशुधन सहायक भर्ती 13 जून को और संविदा लेखा सहायक भर्ती 16 जून को होगी।
अभ्यर्थियों से अपील है कि अगर भर्ती परीक्षाओं में आवेदन किया है तो वे परीक्षा देने जरूर आएं। नए नियमों के अनुसार अब दो बार अनुपस्थित रहने पर एसएसओ आईडी सीज होगी।
आलोक राज, अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Published on:
03 Jun 2025 06:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
