
राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी गठित, डॉ राजपाल शर्मा बने अध्यक्ष
जयपुर। राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में डॉ राजपाल शर्मा को अध्यक्ष, शौकत अली मंसूरी को महासचिव और लक्ष्मीकांत शर्मा को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया है। अध्यक्ष डॉ राजपाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान बॉल बैडमिंटन फास्ट खेले जाने वाला खेल है। प्रदेश के 26 जिलों में बॉल बैडमिंटन खेला जाता है। 20 जिलों में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शर्मा ने कहा कि आगामी समय में जूनियर और सीनियर लेवल के टूर्नामेंट कराएं जाएंगे। वहीं, सचिव शौकत अली मंसूरी ने कहा कि 2018 में आउट ऑफ टर्न पॉलिसी जारी हुई। जिसमें बॉल बैंडमिंटन खेल सहित 18 खेलों को बाहर कर दिया गया। जिसकी वजह से खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की नई कार्यकारिणी...
राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के आगामी कार्यकाल 2022 से 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव शुक्रवार को चुनाव अधिकारी हेमन्त कुमार जाटव की देखरेख संपन्न हुआ। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में महासंघ के संयुक्त सचिव कौशल दीक्षित मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी के मुताबिक आगामी चार वर्षों के लिए राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सभी 11 पदों पर निर्विरोध चुनाव कराए गए। नई कार्यकारिणी में मुख्य सरंक्षक डॉ. राजकुमार शर्मा (विधायक, नवलगढ़), सरंक्षक हाजी भंवरू खान (नागौर), हनुमानमल चौधरी (चूरू), संजय गोदारा (गंगानगर), मिर्ज़ा कमर बेग (जयपुर) हैं। निर्विरोध चुने हुए पदाधिकारियों में अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा (झुंझुनू), उपाध्यक्ष संजय जैन (जयपुर), देवेंद्र कुमार शर्मा (भरतपुर), मोहम्मद इस्लाम नक़वी (सीकर), अमित बोहरा (बाड़मेर) महासचिव शौकत अली मंसूरी (जयपुर), संयुक्त सचिव अब्दुल अब्बास (जयपुर), पीयूष तिवारी (बीकानेर), मदन जांदू (हनुमानगढ़), विनोद कुमार (झुंझुनू), कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा (जयपुर) शामिल हैं।
Published on:
30 Sept 2022 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
