राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से श्रीगंगानगर सहकारी होलसेल भंडार लिमिटेड, श्रीगंगानगर में नई समिति के गठन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि. श्रीगंगानगर की सचिव, प्रियंका जांगिड़ (उप रजिस्ट्रार) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के चुनाव दो चरण चरण में होंगे। पहले चरण में भंडार के व्यक्तिगत उपभोक्ता सदस्यों के प्रतिनिधि साधारण निकाय (डेलिगेट बॉडी का निर्वाचन होगा, जिसकी निर्वाचन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी।
डेलिगेट बॉडी का चुनाव कार्यक्रम
– 27 फरवरी को निर्वाचन का नोटिस जारी होगा और इसी दिन वार्डवाइज प्रस्तावित मतदाता किया जाएगा।
– 2 फरवरी को मतदाता सूची पर आक्षेपों की सुनवाई कर अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
– 4 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल हो सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वेध नामांकन पत्रों का प्रकाशन हो सकेगा।
– 5 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे, इसके साथ ही चुनाव में वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा।
– मतदान 10 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
– अगले दिन यानी 11 फरवरी को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
भंडार के संचालक मंडल का चुनाव कार्यक्रम
– 13 फरवरी 2023 को निर्वाचन का नोटिस जारी होगा और प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
– 13 फरवरी से 19 फरवरी दोपहर 1 बजे तक प्रस्तावित मतदाता सूची पर आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। आक्षेपों पर सुनवाई कर अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
– 23 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन सूची का प्रकाशन होगा।
-24 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र वापिस
लिए जा सकेंगे, इसके बाद चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा।
– 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। शाम 5 बजे मतगणना प्रारम्भ कर, चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
– 28 फरवरी को पदाधिकारियों का चुनाव होगा।