अजमेर के मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में बुधवार को संपन्न दो दिवसीय द्धितीय राजस्थान स्टेट डबल्स टेबिल टेनिस प्रतियोगिता की मिक्स डबल्स स्पर्धा में अजमेर के शुभम ओझा और मनीषा शर्मा की जोड़ी चैंपियन बनी। फाइनल में इन्होंने पंकज विश्वकर्मा-निकिता रौतेला की जोड़ी को 3-0 से हराया। इसी प्रकार पुरूष डबल्स में अजमेर के शुभम ओझा- पंकज विश्वकर्मा ने जयपुर के विवेक भार्गव एवं आसिफ खान को 3-0 से हराया। महिला डबल्स में अजमेर की मनीषा शर्मा एवं निकिता राउतेला ने चूरू की प्रियंका पारीक एवं सारिका गुर्जर को 3-1 से हराया।