
राजस्थान स्टेट गैस ने बनाया रिकॉर्ड, बेच दी 96 हजार किलोग्राम गैस
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की ओर से 13 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से 24 घंटें वाहनों को 24 सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही हैं, वहीं इसी साल एक दिन में 96 हजार किलोग्राम गैस बिक्री का रेकार्ड भी कायम हुआ है। जयपुर में राजस्थान स्टेट गैस के स्थापना दिवस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व चेयरमेन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा में पाइपलाइन से घरलू उपभाक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ ही पीएनजी गैस के चरणवद्ध तरीके से गैस कनेक्श्न भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आरएसजीएल लगातार कमा रही है लाभ
आरएसजीएल लगातार लाभ में काम कर रहा है और आने वाले दिनों में कार्य के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। आरएसजीएल के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा में 9 सीएनजी स्टेशन, जयपुर के कूकस में एक, नीमराना में एक और मध्यप्रदेश के ग्वालियर व श्योपुर में एक-एक सीएनजी स्टेशनों की स्थापना कर 24घंटें सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है। कोटा में जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछा दी गई है उन क्षेत्रों में पाइपलाइ्रन से गैस कनेक्शन दिये जाने का कार्य जारी है। इसके साथ ही 38 उद्योगों को पीएनजी गैस उपलब्ध कराई जा रही है। आरएसजीएल के टर्न ओवर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लाभांश वितरण किया जा रहा है।
Published on:
21 Sept 2022 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
