
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम कल
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम कल होगा घोषित
शिक्षामंत्री बीडी कल्ला करेंगे परीक्षा परिणाम जारी
जयपुर। Education Minister Dr B D Kalla शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में Rajasthan State Open School के वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेंगे। कार्यक्रम संकुल के पंचम ब्लॉक के चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में सुबह 11.30 बजे होगा। अक्टूबर नवंबर में हुई परीक्षाओं में 10वीं कक्षा के लिए लगभग 90 हजार और 12वीं कक्षा के लिए लगभग 67 हजार विद्यार्थी एनरोल थे। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के इतिहास में यह पहली बार है की 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए जा रहे हैं। 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने से 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष स्टेट ओपन स्कूल की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं इस वर्ष मार्च-मई में आयोजित होनी थी परन्तु कोविड के कारण परीक्षाएं देरी से हुई थीं।
स्ट्रेस मैनेजमेंट ट्रेनिंग से आएगा उद्योग जगत में सुधार
जयपुर। साइकोलॉजी में बदलाव ही फिजियोलॉजी में बदलाव ला सकता है और इस बदलाव के लिए परेशानी का निवारणए उत्पादकता और सही ट्रेनिंग की आवश्यकता है। ये कहना था मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर विक्रम शर्मा का। वे पीएचडीसीसीआई राजस्थान चैप्टर की ओर से कोविड के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण परिदृश्य और नए अवसरों को ओर बढ़ावा विषय पर वेबिनार को सम्बोधित कर रहे थे। वेबिनार के दौरान मुख्य वक्ताओं में पीएचडीसीसीआई राजस्थान चैप्टर के चेयर दिग्विजय ढाबरिया, पीएचडीसीसीआई के अस्सिटेंट सेक्रेटरी जनरल विवेक सेगेल, कॉर्पोरेट ट्रेनर विक्रम शर्मा, पीएचडीसीसीआई राजस्थान चैप्टर के को.चेयर सुमेर सिंह शेखावत ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
Published on:
27 Dec 2021 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
