20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्वर्णकार समाज ने भरी हुंकार, महारैली निकाल उठाई मांग

Rajasthan Swarnakar Samaj: सुनार समाज कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर स्वर्णकार समाज ने रविवार को जयपुर में रैली निकाली। स्वर्णकार समाज राजस्थान के बैनर तले समाज के लोग जयपुर में जुटे।

Google source verification

Rajasthan Swarnakar Samaj: जयपुर। सुनार समाज कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर स्वर्णकार समाज ने रविवार को जयपुर में रैली निकाली। स्वर्णकार समाज राजस्थान के बैनर तले समाज के लोग जयपुर में जुटे। समाज के लोग पानीपेच स्थित स्वर्णकार सेवा सदन पर जुटे, यहां से रैली के रूप में रवाना हुए।

सुनार समाज कल्याण बोर्ड गठन के साथ ही अन्य मांगों को लेकर समाज के लोग पानीपेच तिराहा से रैली के रूप में रवाना होकर चिंकारा केंटीन, खासा कोठी, एमआई रोड होते हुए शहीद स्मारक पहुंचे, यहां सभा का आयोजन किया। इसमें समाज के नेताओं ने बोर्ड गठन की मांग उठाई। संरक्षक मातादीन, महामंत्री कैलाश साडीवाल सहित अन्य नेताओं ने चेताया कि सरकार ने इसी माह सुनार समाज कल्याण बोर्ड गठन नहीं किया तो जनवरी में प्रदेशभर के सुनार समाज के लोग जयपुर कूच करेंगे। जयपुर में बड़ा आदांलन किया जाएगा। प्रवक्ता नितेश सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज राजस्थान की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में महारैली का आयोजन किया गया। स्वर्णकार समाज की मुख्य मांग जल्द ही सुनार समाज कल्याण बोर्ड के गठन की है। इसके लिए हनुमानगढ़ से स्वर्णकार समाज के युवाओं की टीम 400 किलोमीटर की पदयात्रा करके 21 दिन में जयपुर पहुंची है। इस पदयात्रा के जयपुर आगमन के बाद समाज के लोग रैली के रूप में शहीद स्मारक पहुंचे। समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सुनार समाज कल्याण बोर्ड के गठन और अन्य मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।