scriptतौकते तूफानः राजस्थान के इन तीन संभाग पर अगले 20 घंटे भारी, प्रशासन हाई अलर्ट | Rajasthan tauktae cyclone rain in jaipur rajasthan | Patrika News
जयपुर

तौकते तूफानः राजस्थान के इन तीन संभाग पर अगले 20 घंटे भारी, प्रशासन हाई अलर्ट

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात से निकलकर अब राजस्थान में असर दिखा रहा है। तूफान का जोर अब पूर्वी राजस्थान पर दिखाई देगा और तीन संभागों में अगले 20 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

जयपुरMay 19, 2021 / 03:53 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan tauktae cyclone rain in jaipur rajasthan

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात से निकलकर अब राजस्थान में असर दिखा रहा है। तूफान का जोर अब पूर्वी राजस्थान पर दिखाई देगा और तीन संभागों में अगले 20 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

जयपुर। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात से निकलकर अब राजस्थान में असर दिखा रहा है। तूफान का जोर अब पूर्वी राजस्थान पर दिखाई देगा और तीन संभागों में अगले 20 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है। उधर, राजस्थान के 17 जिलों में अब तक बारिश जारी है। सबसे अधिक बारिश डूंगरपुर में दर्ज की गई है। यहां बीते 24 घंटे के भीतर 232 एमएम ( 9.5 इंच) बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं, सीकर में 100 एमएम (चार इंच) बारिश दर्ज हो चुकी है। ऐसे में प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। उधर, राजस्थान के कई जिलों में तापमान में भी 10 डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई है।
राजस्थान की बात करें तो चक्रवात का रुख अब जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में ज्यादा रहेगा। उधर, बीती रात से ही कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो धीरे-धीरे तूफान का असर कम हो रहा है। डीप डिप्रेशन के रूप में राजस्थान में तूफान का प्रवेश हुआ है। 22 व 23 मई को पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में तेजी आंधी के साथ धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। जबकि इस दौरान पूर्वी राजस्थान में मौसम सामान्य रह सकता है।
पूर्वी राजस्थान में भी तोकते तूफ़ान का असर, 12 घंटे से लगातार रिमझिम बरसात, 10 डिग्री तापमान गिरा

तौकते तूफानः राजस्थान के इन तीन संभाग पर अगले 20 घंटे भारी, प्रशासन हाई अलर्ट
नहीं हुई ज्यादा तबाही
तूफान के कमजोर पड़ने से अब 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ही हवा चलने के बाद गुजरात जैसी तबाही का मंजर का सामना राजस्थान ने नहीं किया। हालांकि अभी भी तूफान का असर खत्म नहीं माना जा रहा। मौसम विभाग ने अभी भी राज्य को अलर्ट मोड पर रखने की बात की है। दूसरी ओर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी बदलते मौसम पर नजर बनाए हुए हैं। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चक्रवात का रूख आज उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ेगा तो अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में बुधवार को बारिश होने की आशंका है। सिस्टम के प्रभाव के कारण मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह के बीच बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली में बारिश हुई। दिनभर आज जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के भी कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। 60 से 70 एमएम बारिश होने के आसार आज विभिन्न जगहों पर होगी।
राजस्थान में Cyclone Tauktae की एंट्री, कई जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट

तौकते तूफानः राजस्थान के इन तीन संभाग पर अगले 20 घंटे भारी, प्रशासन हाई अलर्ट
बाहर न निकलने की अपील
उदयपुर-जोधपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें तैनात की है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा में लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। बिजली गुल होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सभी अस्पतालों में जेनरेटर और ऑक्सीजन का बैकअप तैयार किया है। अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर में बनी हुई है। इन जिलों में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
पानी की निकासी के लिए खोले गेट
गुजरात से सटे प्रदेश के जालोर जिले में बीते 18 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। उदयपुर में लगातार बारिश से सीसारमा नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है। उदयपुर की झीलों में पानी का स्तर बढ़ा है। बारिश के कारण पानी की लगातार आवक को देखते हुये मंगलवार आधी रात करीब 2 बजे स्वरूप सागर झील के 6 इंच गेट खोल कर एहतियातन की पानी की निकासी की गई। माउंट आबू में तेज हवाओं के कारण खजूर के कई पेड़ धराशायी हो गए।

Home / Jaipur / तौकते तूफानः राजस्थान के इन तीन संभाग पर अगले 20 घंटे भारी, प्रशासन हाई अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो