जयपुर

राजस्थान के इस जिले में 100 बीघा जमीन पर बनेगी टेंट सिटी, गुजरात की तर्ज पर होगा विकास; जानें कहां?

Rajasthan News: विश्वविख्यात इस झील क्षेत्र के आस-पास 100 बीघा जमीन पर गुजरात के रण ऑफ कच्छ की तर्ज पर टेंट सिटी विकसित की जाएगी। जानें कहां... ?

2 min read
Sep 09, 2024

देश-दुनिया में टूरिज्म सिटी के नाम से विख्यात जयपुर जिले में अब लेक टूरिज्म शुरू होगा। विश्वविख्यात सांभर झील क्षेत्र में झपोक बांध के आस-पास 100 बीघा जमीन पर गुजरात के रण ऑफ कच्छ की तर्ज पर टेंट सिटी विकसित करने की योजना पर पर्यटन निगम ने काम शुरू कर दिया है। टेंट सिटी को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की योजना है। 100 बीघा जमीन के आवंटन के लिए पर्यटन निगम ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

पर्यटक बढ़ने की उम्मीद

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के सांभर कस्बे के पास देश की सबसे बड़ी खारे पानी की झील को देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। अक्टूबर से मार्च तक के पर्यटन सीजन में डेढ़-दो लाख पर्यटक झील देखने आते हैं। पर्यटन निगम के अधिकारियों का कहना है कि टेंट सिटी विकसित होने पर यहां लेक टूरिज्म बढ़ेगा और पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।

फेस्टिवल शुरू, पर्यटकों को ठहराने के लिए टेंट सिटी

पर्यटन निगम के अधिकारियों ने बताया कि रण ऑफ कच्छ की तर्ज पर यहां सात दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन शुरू किया है। लाखों की संख्या में आने वाले पर्यटकों के ठहरने व अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए टेंट सिटी विकसित करने की योजना बनी।

Published on:
09 Sept 2024 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर