17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Train : राजस्थान को तीसरी वंदेभारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी 24 को करेंगे उद्घाटन, ये रहेगा ट्रेन शेड्यूल

Vande Bharat Train : जयपुर से उदयपुर के बीच दौड़ने वाली राजस्थान की तीसरी वंदेभारत ट्रेन के संचालन का इंतजार खत्म हो गया है। ये ट्रेन सोमवार से जयपुर से उदयपुर के बीच नियमित दौड़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Sep 21, 2023

photo_6080268429832600709_x.jpg

जयपुर/उदयपुर. Vande Bharat Train : जयपुर से उदयपुर के बीच दौड़ने वाली राजस्थान की तीसरी वंदेभारत ट्रेन के संचालन का इंतजार खत्म हो गया है। ये ट्रेन सोमवार से जयपुर से उदयपुर के बीच नियमित दौड़ेगी। लेकिन मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा।

ट्रेन जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन व राणा प्रताप नगर, उदयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन पांच जिलों- उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व जयपुर को कवर करेगी। इसकी किराया सूची शुक्रवार तक जारी हो जाएगी। अजमेर-दिल्ली कैंट व जोधपुर-साबरमती के बीच वंदे भारत पहले से ही दौड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। इस दिन दोपहर एक बजे ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर 6 घंटे में जयपुर पहुंचेगी। आधा घंटा जयपुर में रुकने के बाद उदयपुर के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train की सौगात, जयपुर-इंदौर के बीच सितम्बर से दौड़ेगी ट्रेन

यह होगा टाइम टेबल उदयपुर से जयपुर
उदयपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर 7.57 बजे राणा प्रताप नगर, 8.29 बजे मावली जंक्शन, 9.23 बजे चंदेरिया, 9.56 बजे भीलवाड़ा, 11.40 बजे अजमेर, दोपहर 12.13 बजे किशनगढ़ व दोपहर 1.50 बजें जयपुर जंक्शन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : Good News : राजस्थान को मिला तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जानें किन शहरों के बीच दौड़ेगी

जयपुर से उदयपुर
जयपुर से शाम 4 बजे रवाना होकर 5.05 बजे किशनगढ़, 5.35 बजे अजमेर, 7.05 बजे भीलवाड़ा, 7.50 बजे चंदेरिया, रात 8.48 बजे मावली, रात 9.37 बजे राणा प्रताप नगर व रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।