
जयपुर। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) ने सात संभाग मुख्यालयों से अयोध्या के लिए बसों की शुरुआत तो कर दी, लेकिन इन बसों में रोडवेज को यात्री ही नहीं मिले। गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों रोडवेज ने ओटीएस में जयपुर से अयोध्या जाने वाली छह बसों को हरी झंडी दिखवाने का कार्यक्रम तय कर लिया, लेकिन इन बसों में सामान्य यात्रियों की कमी होने के कारण रोडवेज ने अपने यहां ही कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके परिवारजनों के साथ बैठा दिया। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री से हरी झंडी दिखवाकर सभी को बसों से अयोध्या भी रवाना कर दिया। बसों में कुछ यात्री ऐसे भी थे, जिनके पास टिकट तक नहीं थे। उनके टिकट रोडवेजकर्मियों ने एक साथ अपने स्तर पर कटवाए।
हुआ यों कि 15 फरवरी को मुख्यमंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाने का समय दे दिया, लेकिन पर्याप्त संख्या में यात्री न मिलने के कारण रोडवेज ने बसों में यात्री भरने के लिए प्रबंधकों को जिम्मेदारी दी तो रोडवेजकर्मियों को ही अयोध्या भेजने की तैयारी कर दी गई। हालांकि रोडवेज प्रबंधक यह स्वीकारने को तैयार नहीं है। रोडवेज प्रबंधक नथमल डिडेल ने इस घटना पर कहा कि यात्रा की दूरी अधिक होने के कारण भी यात्री अभी कम आ रहे हैं। अयोध्या दर्शन के लिए यात्रियों के अलावा रोडवेजकर्मियों के जाने की सूचना नहीं है।
रोडवेज ने अयोध्या के लिए जयपुर से 1079 रुपए किराया तय किया है। बस में सीट बुक कराने के लिए रोडवेज ने आरक्षण व्यवस्था भी शुरू की है। जयपुर से जाने वाली बसें भरतपुर, आगरा, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी। इन बसों का ठहराव भरतपुर, आगरा और लखनऊ में होगा।
बसों को रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक बस के अंदर जाकर यात्रियों की कुशलक्षेम पूछी और जय श्री राम के नारे लगवाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश से अयोध्याधाम जाने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण ठीक प्रकार से किया जाए और व्यवस्थाओं के साथ अयोध्या लेकर जाएं। बस में सभी यात्रियों को गंगाजल, सुंदरकांड, रामरक्षा स्रोत सहित खाद्य सामग्री के किट वितरित किए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी आदि मौजूद रहे।
Published on:
16 Feb 2024 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
