13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : इस लिस्ट में राजस्थान को टॉप पर देखकर इतने खुश क्यों हो रहे अशोक गहलोत? जानें बड़ी वजह

Ashok Gehlot Latest News and Updates : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने साझा किया लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान पहले, महाराष्ट्र दूसरे, यूपी तीसरे नंबर पर, कांग्रेस का 'डोनेट फॉर देश' अभियान, क्राउडफंडिंग में टॉप पर राजस्थान कांग्रेस, डोनेशन का सबसे ज़्यादा हिस्सा 15.90% प्रदेश का, डोनेशन राशि मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान  

2 min read
Google source verification
1.jpeg

कांग्रेस पार्टी के क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' में अब तक जमा हुई डोनेशन राशि की हिस्सेदारी मामले में राजस्थान ने देश भर के अन्य राज्यों से बाज़ी मार ली है। पांच राज्यों के चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुए इस राष्ट्रव्यापी अभियान में 15.90 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी के साथ राजस्थान टॉप पर पहुंच गया है।

टॉप -10 में हरियाणा सबसे 'फिसड्डी'
क्राउडफंडिंग अभियान में डोनेशन की हिस्सेदारी मामले में भाजपा शासित हरियाणा 4.20 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ टॉप-10 राज्यों में सबसे निचले पायदान, यानी दसवें नंबर पर है। इसी सूची में महाराष्ट्र 13.14 प्रतिशत के साथ दूसरे जबकि 11.89 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है।

डोनेशन कलेक्शन में दूसरे नंबर पर प्रदेश
डोनेशन हिस्सेदारी में अव्वल राजस्थान डोनेशन राशि के माले में दूसरे नंबर पर है। इस 'रेस' में महाराष्ट्र ने बाज़ी मारे है। राजस्थान से जहां 26 दिसंबर तक 58 लाख 10 हज़ार 786 रुपए जमा हुए हैं, वहीं टॉप पर बने हुए महाराष्ट्र से सबसे ज़्यादा 84 लाख 29 हज़ार 253 रुपए की राशि जमा हुई है। सभी राज्यों से जमा हुई डोनेशन राशि अब तक 5 करोड़ के भी पार पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें : भजनलाल सरकार से अशोक गहलोत ने क्यों कहा, 'राजीव गांधी से बदलकर अटल वाजपेयी कर लें सभी योजनाओं-कार्यक्रमों के नाम'?

'भामाशाह' की भूमि मातृभूमि के लिए समर्पित: गहलोत
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 'डोनेट फॉर देश' अभियान की लेटेस्ट अपडेट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की। साथ ही डोनेशन हिस्सेदारी में राजस्थान के पहले पायदान पर पहुंचने को लेकर ख़ुशी जताई। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'मातृभूमि के लिए समर्पण व उदारता की प्रतिमूर्ति 'भामाशाह' की भूमि राजस्थान आज भी उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।'

ये भी पढ़ें : न गहलोत - न पायलट, 16 नामों की 'मेनिफेस्टो कमेटी' में राजस्थान का एक भी नेता नहीं, क्या चुनाव हारने का है 'साइड इफेक्ट'?

उन्होंने आगे कहा, 'यह गर्व का विषय है कि लोकतंत्र व देश की रक्षा के लिए राजस्थान कांग्रेस के 'डोनेट फ़ॉर देश' महा अभियान में प्रथम स्थान पर सुशोभित है। साथ ही अनुदान राशि के संदर्भ में देश में दूसरे पायदान पर है।'


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग