7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: दस शहरों में 9,10, 11 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अलर्ट… 19 जिले तरबतर, जानें ताजा अपडेट

मानसून के दूसरे चरण में फिर से मेघ बरसने को तैयार हैं। हिमालय के तराई इलाकों से होकर वापस प्रदेश का रुख कर रहे मानसूनी मेघ अगले तीन दिन दस से ज्यादा शहरों को फिर से तरबतर कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Play video

Monsoon 2025: राजस्थान में इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून ने तय वक्त से पहले दस्तक देकर जमकर राहत बरसाई। प्रदेश के 19 जिलों में इस बार हुई अत्यधिक बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए। वहीं मानसून के दूसरे चरण में फिर से मेघ बरसने को तैयार हैं। हिमालय के तराई इलाकों से होकर वापस प्रदेश का रुख कर रहे मानसूनी मेघ अगले तीन दिन दस से ज्यादा शहरों को फिर से तरबतर कर सकते हैं। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन दस से ज्यादा शहरों में तेज बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।

तीन दिन इन जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग से जारी अलर्ट के अनुसार 9,10 और 11 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू जिले में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

छोटे बड़े 270 बांध ओवरफ्लो

राजस्थान में इस साल छोटे बड़े कुल 693 बांधों में से इस बार हुई बंपर बारिश ने 270 बांधों को ओवरफ्लो कर दिया है। हालांकि अब भी 136 बांध पानी की आवक का इंतजार कर रहे हैं। वहीं 287 बांधों में इस बार सीजन में पानी की आंशिक आवक ही दर्ज हो सकी है।

जिलों में बारिश का लेखा जोखा

राजस्थान के कुल 41 जिलों में से इस बार सीजन में 19 जिलों को मानसून ने तरबतर कर दिया। इन जिलों में सामान्य से 60 फीसदी से अधिक बारिश हुई जो असमान्य श्रेणी में है। वहीं 14 जिलों में सामान्य से 59 फीसदी तक अधिक बारिश हुई। जबकि प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का ग्राफ सामान्य रहा है।

संभागों में 01 जून से 08 अगस्त तक औसत बारिश का आकंड़ा

संभाग का नाम 01 जून से 30 सितंबर तक बारिश सामान्य बारिश बारिश हुई-मिमी में
अजमेर 468.34 284.93 532.23
भरतपुर 594.72 349.78 629.26
बीकानेर256.40165.11 268.20
जयपुर 488.70302.82 492.71
जोधपुर 289.88176.42 258.41
कोटा 424.71256.24 409.23
उदयपुर 705.24256.24 409.23

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग