
फोटो: पत्रिका
Adventure Tourism Policy : जयपुर। राजस्थान में एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और आरटीडीसी के अध्यक्ष राजेश यादव ने राज्य की एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी के निर्माण में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से इनपुट लेने के निर्देश दिए हैं।
इससे यह नीति और अधिक व्यापक, व्यावहारिक और राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप बन सकेगी।जयपुर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों से किए गए एमओयू को समयबद्ध रूप से जमीन पर उतारने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलेवार जिम्मेदारी दी जाए।
इन अधिकारियों को निवेशकों से नियमित बैठक कर प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया है।बैठक में पर्यटन आयुक्त एवं आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक रुक्मणी रियाड़ भी मौजूद रहीं। बैठक में पर्यटन विभाग की विभिन्न शाखाओं जैसे मेला-उत्सव, पर्यटक सुरक्षा बल, आमेर विकास प्राधिकरण, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, पुरातत्व विभाग आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
यादव ने तीज मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसे भव्य और आकर्षक रूप से आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य के सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहित करेगा।
पुरातत्व विभाग के तहत आने वाले 345 ऐतिहासिक स्मारकों के डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन की योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे राज्य की सांस्कृतिक विरासत को तकनीकी रूप से संरक्षित किया जा सके।
हवामहल के सामने ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस की विशेष तैनाती और उपनिदेशक (टैफ) को नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पर्यटकों को असुविधा न हो।
पर्यटक सुरक्षा बल के कार्मिकों की क्षमता वृद्धि के लिए अक्टूबर 2025 में जयपुर पुलिस अकादमी में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर भी चर्चा हुई।
Published on:
11 Jul 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
