5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिस्ट की बड़ी पसंद बनता जा रहा है राजस्थान, अब तक 13 करोड़ पहुंचे, इतना पहुंच सकता है आंकड़ा

Rajasthan tourism: राजस्थान पर्यटन का जादू पूरी दुनिया पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। देश और दुनिया से पर्यटक राजस्थान आकर, यहां की विरासत, परंपरा, झीलें, किले और रेगिस्तान का दीदार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Dec 17, 2023

jaipur

Rajasthan tourism: राजस्थान पर्यटन का जादू पूरी दुनिया पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। देश और दुनिया से पर्यटक राजस्थान आकर, यहां की विरासत, परंपरा, झीलें, किले और रेगिस्तान का दीदार कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले इस वर्ष राजस्थान का पर्यटन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। पर्यटन विभाग की माने तो इस वर्ष अक्टूबर माह तक 13 करोड़ से ज्यादा पर्यटक राजस्थान आ चुके हैं। विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बड़ा उछाल आया है। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण लगाई गई बंदिशें जैसे-जैसे हटीं, वैसे ही राजस्थान पर्यटन नई ऊंचाईयों पर पहुंचने लगा।

4 गुना बढ़े विदेशी पर्यटक
इस वर्ष अक्टूबर तक राजस्थान घूमने आए विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा देखें तो यह पिछले वर्ष के मुकाबले 4 गुना ज्यादा है। वर्ष 2022 में 3 लाख 97 हजार विदेशी पर्यटक राजस्थान आए, जबकि वर्ष 2023 में इनकी संख्या बढकऱ 11 लाख 48 हजार तक पहुंच गई है। पर्यटन सीजन अभी 31 मार्च तक चलेगा। विदेश पर्यटक जयपुर के बाद सबसे ज्यादा पुष्कर, उदयपुर और जैसलमेर पहुंचे।

आमेर-हवामहल पसंद
इस वर्ष अक्टूबर तक प्रदेश में 13 करोड़ 40 लाख पर्यटक आए। इनमें से 80 प्रतिशत यानी 10 करोड़ से ज्यादा जयपुर घूमने आए। राजस्थान घूमने आए पर्यटकों की पहली पसंद आमेर, दूसरी पसंद हवामहल रहे। इसके अलावा गोविंददेवजी मंदिर और अन्य किले व महल देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ये खूबसूरत पांच हवेलियां, जिनकी पीएम मोदी भी कर चुके तारीफ, हर साल आते हैं 8 लाख पर्यटक

पर्यटकों की संख्या 15 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान
पर्यटन सीजन 31 मार्च तक चलेगा और इस बीच देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक क्रिसमस, न्यू ईयर और होली मनाने राजस्थान आएंगे। पर्यटन सीजन के अंत तक राजस्थान आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान है।


राजस्थान आए पर्यटकों की संख्या
वर्ष---देशी---विदेशी
2022--1083.28--3.97
2023--1329.17--11.48

यह भी पढ़ें : राजस्थान में किसानों की बल्ले- बल्ले, जौ की बुवाई ने तोड़ा रेकार्ड, कृषि विभाग ने जारी किया आंकड़ा