20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2017 में बंद बहरोड़ मिडवे 15 फरवरी से होगा शुरू

जयपुर दिल्ली हाईवे (Jaipur Delhi Highway) पर बहरोड़ स्थित राजस्थान पर्यटन निगम (Rajasthan Tourism Corporation) के बहरोड़ मिडवे (Behror Midway) को 15 फरवरी से फिर से शुरू किया जा रहा है। इस संबध में राजस्थान पर्यटन निगम की कार्यकारी निदेशक ज्योति चौहान ने शुक्रवार को आदेश जारी किए। मिडवे पर राजस्थान रोडवेज की वोल्वो व अन्य बसों का ठहराव होगा। मिडवे पर चार्जिंग पॉइंट भी लगाए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
2017 में बंद बहरोड़ मिडवे 15 फरवरी से होगा शुरू

2017 में बंद बहरोड़ मिडवे 15 फरवरी से होगा शुरू

2017 में बंद बहरोड़ मिडवे 15 फरवरी से होगा शुरू
- आरटीडीसी ने जारी किए आदेश
- कार्यकारी निदेशक ज्योति चौहान ने जारी किए आदेश

जयपुर। जयपुर दिल्ली हाईवे (Jaipur Delhi Highway) पर बहरोड़ स्थित राजस्थान पर्यटन निगम (Rajasthan Tourism Corporation) के बहरोड़ मिडवे (Behror Midway) को 15 फरवरी से फिर से शुरू किया जा रहा है। इस संबध में राजस्थान पर्यटन निगम की कार्यकारी निदेशक ज्योति चौहान ने शुक्रवार को आदेश जारी किए। मिडवे पर राजस्थान रोडवेज की वोल्वो व अन्य बसों का ठहराव होगा। मिडवे पर चार्जिंग पॉइंट भी लगाए जाएंगे।

भाजपा सरकार के कार्यकाल में घाटे का सौदा बताते हुए 2017 में बंद किए गए बहरोड़ मिडवे को अब फिर से शुरू किया जा रहा है। यहां राजस्थान रोडवेज की बसों का ठहराव होगा। इस संबध में पिछले दिनों रोडवेज प्रशासन ने आरटीडीसी प्रशासन को पत्र लिखा था। मिडवे पर सुविधाएं बहाल करने को लेकर आरटीडीसी और रोडवेज अधिकारियों की एक टीम ने बहरोड़ मिडवे का निरीक्षण किया था। एक दिन पहले गुरुवार को निगम की निदेशक ज्योति चौहान ने बहरोड मिडवे का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की। इसे लेकर शुक्रवार को बैठक भी हुई। अधिकारियों की मानें तो मिडवे बहरोड पर रुकने वाले पर्यटकों को पहले की तरह उचित दरों पर सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग