Rajasthan Ias Transfer List: राजस्थान सरकार ने लंबे इंतजार के बाद रविवार देर रात आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस 62 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम हनुमान मल ढाका का है। जिन्हें सरकार ने रिश्वत मामले में एपीओ कर दिया था। कार्मिक विभाग ने अब उन्हें निदेशक, विभागीय जांच के पद पर पोस्टिंग दी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दूदू के तत्कालीन जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका व हल्का पटवारी हंसराज के खिलाफ लैंड कन्वर्जन के बदले 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया था। एसीबी ने डाक बंगला दूदू व तहसील कार्यालय में रेड मारी थी। हालांकि, एसीबी की भनक लगने पर रिश्वत की राशि नहीं ली। लेकिन एसीबी के सत्यापन में स्पष्ट किया था कि हनुमान मल व पटवारी ने रिश्वत मांगी थी।
परिवादी की शिकायत के मुताबिक दूदू में उसकी फर्म के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब/पाल क्षेत्र में हैं। इन खसरे के कन्वर्जन करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिला कलेक्टर के पास उक्त शिकायत में कारवाई नहीं करने की एवज में परिवादी से तत्कालीन कलक्टर और हल्का पटवारी 25 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं। बाद में दोनों ने सौदा 21 लाख रुपए में तय किया था।
एसीबी के सत्यापन में सामने आया था कि 21 लाख रुपए भी अधिक राशि होने पर परिवादी ने जिला कलक्टर व हल्का पटवारी से बात की, तब उन्होंने 15 लाख रुपए में सौदा तय किया और जिला कलक्टर ने अपने डाक बंगले पर 7.50 लाख रुपए मंगवाए थे। हालांकि, एसीबी की भनक लगने पर रिश्वत की राशि नहीं ली थी। लेकिन एसीबी के सत्यापन में स्पष्ट रूप से कलक्टर व पटवारी रिश्वत मांग रहे हैं। इसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की गई थी।
Updated on:
23 Jun 2025 12:23 pm
Published on:
23 Jun 2025 12:21 pm