5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के IAS, IPS और RAS अफसरों का कब होगा ट्रांसफर, 20 से ज्यादा आइएएस के पास काम नहीं

Transfer List Update : राजस्थान के आइएएस, आइपीएस और आरएएस अधिकारियों की तबादला सूचियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। इन सूचियों पर मंथन चल रहा है। सवाल है कि कब आएगा ट्रांसफर का आदेश।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Transfer List Update When will IAS, IPS and RAS officers be Transferred wait is long

Transfer List Update : राजस्थान के आइएएस, आइपीएस और आरएएस अधिकारियों की तबादला सूचियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से इन सूचियों पर मंथन चल रहा है। अधिकारियों को तबादला सूची का इंतजार इसलिए भी है क्योंकि बड़ी संख्या में अधिकारियों की पदोन्नति हुई है और कई के पास अतिरिक्त प्रभार हैं। वहीं करीब 20 से ज्यादा आइएएस अधिकारियों के पास काम नहीं है।

10 आइएएस को नई जगह का इंतजार

वर्ष 2022 बैच के 10 आइएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें राइजिंग राजस्थान के लिए उद्योग विभाग में ओएसडी लगाया था, अब वहां उनका काम नहीं है, लेकिन अभी तक उन्हें वहां से हटाकर नई जगह पर नहीं लगाया है। इसके अलावा 11 आइएएस अधिकारी एपीओ हैं। इनमें खत्म किए गए छह जिलों में जिला कलक्टर के पद से हटाए गए 6 आइएएस अधिकारी भी शामिल हैं।

कई आइएएस,आइपीएस व आरएएस एपीओ

दो आइएएस अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही और तीन आइएएस अन्य कारणों से एपीओ हैं। भारतीय पुलिस सेवा के 6 अधिकारी और पांच आरएएस अधिकारी एपीओ चल रहे हैं। इनके अलावा आरएएस से आइएएस बने 11 अधिकारियों को नए पद पर तैनाती का इंतजार है।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का राजस्थान में फिर बारिश का Prediction, जानें 29-30-31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

आइपीएस : नई जगह पदस्थापन नहीं

भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारी पदोन्नति के बाद भी पुराने पदों का ही दायित्व संभाल रहे हैं। गत 1 जनवरी से पदोन्नति पाने वाले आइपीएस अधिकारियों का भी नई जगह पदस्थापन नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें :खाद्य सुरक्षा योजना एक्ट का सच, रोजाना 300 रुपए कमाने वाला व्यक्ति योजना से OUT, नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं

यह भी पढ़ें :राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने 5 साल के लिए जारी किए टैरिफ आदेश, एक अप्रेल से होगा लागू