2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में छात्राओं को मिला बड़ा तोहफा, कॉलेज आने-जाने के लिए मिलेगा बस किराया

Rajasthan Transport Voucher Scheme: कस्बे के सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय की नियमित छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना शुरू की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 23, 2023

photo_2023-06-19_16-55-44.jpg

चौमू/कालाडेरा/पत्रिका। Rajasthan Transport Voucher Scheme: कस्बे के सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय की नियमित छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना शुरू की गई है। जिसके तहत छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने का किराया मिलेगा। प्राचार्य डॉ. एन.के बावलिया ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित छात्राओं को भी अब घर से कॉलेज आने-जाने का बस किराया मिलेगा।

यह भी पढ़ें : नया मोड़ : मंत्री खाचरियावास के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कराने वाला होटल संचालक पलटा

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत कॉलेज में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी से आवागमन पर प्रति दिवस 20 रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह राशि छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। योजना का अधिकतम 180 शिक्षण दिवस अथवा 6 माह के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि माह में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राएं ही स्कीम में पात्र होंगी। इसके लिए कॉलेज में आधार आधारित बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति होगी। महाविद्यालय की नियमित छात्राएं जो इस योजना का लाभ लेने की पात्रता रखती हैं, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र डॉ. सीमा पारीक को प्रस्तुत कर सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन जिलों में पर्यटन से जुड़ेगा नया एडवेंचर, लग्जरी वैन में बैठकर कर सकेंगे अरावली की वादियों की सैर

कक्षाओं में बढ़ेगी उपस्थिति:
सहरिया महाविद्यालय में ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना शुरू होने से जहां ग्रामीण अंचल की बेटियों को लाभ मिलेगा। वही कक्षाओं में छात्राओं की उपस्थिति बढ़ेगी।