17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में धारा 144, जोशी बोले- ये राजस्थान है या तालिबान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए हैं। उदयुर में धारा 144 लगाने के मामले में भाजपा मुख्यालय पर जोशी ने कहा है कि यह राजस्थान है या तालिबान। आखिर किस वर्ग को खुश करने के लिए कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 07, 2023

उदयपुर में धारा 144, जोशी बोले ये राजस्थान है या तालिबान

उदयपुर में धारा 144, जोशी बोले ये राजस्थान है या तालिबान

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए हैं। उदयुर में धारा 144 लगाने के मामले में भाजपा मुख्यालय पर जोशी ने कहा है कि यह राजस्थान है या तालिबान। आखिर किस वर्ग को खुश करने के लिए कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। उन्होंने उदयपुर में धारा 144 लगाने को गलत बताया और कहा कि इस आदेश से साफ हो गया है कि सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। उन्होंने जयपुर बम ब्लास्ट मामले में भी सरकार को घेरा। उन्होंने कार्यकारिणी में बदलाव को लेकर कहा कि समय के साथ सब चीजें होंगी। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। हमारे यहां जो भी निर्णय होते है। वो सामूहिक होते हैं। प्रदेश अध्यक्ष अकेला कुछ नहीं कर सकता, टीम भावना के साथ काम किया जाता है। उसी के अनुरूप आने वाले दिनों में पार्टी अपनी रणनीति बनाकर काम करेगी।

हर संभाग पर होंगी बैठकें

जयपुर संभाग की बैठक को लेकर जोशी ने कहा कि इस तरह की बैठक हर संभाग पर होगी। हर संभाग में इसी तरह से पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ में बैठक होगी और संभाग के राजनीतिक समीकरण पर चर्चा होगी। आज की बैठक में हमने चर्चा की है कि किस तरह से पार्टी को आगे ले जाना है। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए नेताओं से सुझाव लिए हैं।